UP में इन स्कूलों में लटक सकता है ताला, शिक्षा विभाग ने क्लियर कट कर दी ये घोषणा
संतकबीरनगर। जनपद में बिना मान्यता और पंजीकरण के संचालित हो रहे स्कूलों school पर अब शिक्षा विभाग vibhag सख्त रुख अपनाने जा रहा है। इन अमान्य विद्यालयों vidalaya में मनमाने ढंग से कक्षाएं class संचालित की जा रही थीं।ऐसे विद्यालयों vidalaya पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag द्वारा सघन जांच और जनजागरूकता के माध्यम से इन्हें बंद कराने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों के लिए दिल्ली से सुशील यादव लाए बड़ी जानकारी, महानिदेशक से हुई बात पूरी जानकारी वीडियो के माध्यम से देखें
हर स्कूल को होना चाहिए यू-डायस कोडयुक्त
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA (बीएसए) अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक मान्यता प्राप्त विद्यालय vidalaya को यू-डायस (U-DISE) कोड जारी किया जाता है। यह कोड code न होने वाले विद्यालयों vidalaya को बंद close किया जाएगा और उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।
पिछले सत्र में कुछ बच्चों की अपार (आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक रजिस्ट्री) आईडी I’d नहीं बन पाने के कारण उनका नामांकन दूसरे विद्यालयों student या अन्य जनपदों में करने में समस्या उत्पन्न हुई थी। ऐसी स्थिति फिर न हो, इसके लिए यू-डायस प्लस पोर्टल Portal पर विद्यालयों vidalaya का पंजीकरण अनिवार्य किया गया है।
अभिभावकों को किया जा रहा जागरूक: बीएसए BSA ने कहा कि अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है कि वे अपने बच्चों का नामांकन केवल उन्हीं विद्यालयों vidalaya में कराएं, जिनका यू-डायस कोड सृजित है। इससे उन्हें सरकार government की योजनाओं yojnaon का लाभ मिलेगा और आगे की पढ़ाई में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी।
विद्यालयों की जांच और डेटा अपलोडिंग के निर्देश
बीएसए BSA ने बताया सभी निजी विद्यालयों vidalaya से कहा गया है कि वे अपने यहां नामांकित छात्रों की यूनिक आईडी I’d के साथ पूरी जानकारी पोर्टल पर अपलोड करें। जिन विद्यालयों vidalaya ने अब तक कोड code नहीं बनवाया है, उनकी मान्यता रद्द की जा सकती है। इसके अतिरिक्त, अमान्य विद्यालयों vidalaya में नामांकित छात्रों को वैकल्पिक विद्यालयों vidalaya में नामांकन कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी खंड शिक्षाधिकारियों BEO को निर्देश जारी किए गए हैं।