UP में आधा दर्जन और शिक्षक बर्खास्त, फर्जी दस्तावेज से हथिया ली थी नौकरी, केस का आदेश

By Jaswant Singh

Published on:

UP में आधा दर्जन और शिक्षक बर्खास्त, फर्जी दस्तावेज से हथिया ली थी नौकरी, केस का आदेश

UP में फर्जी शिक्षकों teacher की भर्ती का मामला थम नहीं रहा है। श्रावस्ती में आधा दर्जन और शिक्षकों teacher को नौकरी job से बर्खास्त कर दिया गया है। इन शिक्षकों teacher ने फर्जी अभिलेख से नौकरी हथियाई थी।बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने इन्हें बर्खास्त करने के साथ ही सभी शिक्षकों teacher पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। अब तक दो दर्जन से अधिक शिक्षक फर्जी अभिलेख से नौकरी job हथियाने पर बर्खास्त किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें 👉 शशि प्रकाश गोयल उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें 👉 UP में विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी! इस योजना से मिलेगी 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि, जानिए कौन कर सकता है आवेदन

बुधवार को जिन आधा दर्जन सहायक शिक्षकों teacher को फर्जी अभिलेख से नौकरी job हथियाने के मामले में बर्खास्त किया गया है उनमें सकीमुद्दीन सहायक अध्यापक प्राथमिक स्कूल school जोगा गांव सिरसिया, सुनील कुमार प्राथमिक स्कूल मधवापुर कुथनी सिरसिया, प्रशांत यादव प्राथमिक स्कूल school फुलैहिया सिरसिया, देवेंद्र सिंह प्राथमिक स्कूल school कटवा जमुनहा, राजेश कुमार प्राथमिक दामोदरा जमुनहा, संजीव कुमार प्राथमिक स्कूल मनवरिया दीवान जमुनहा शमिल हैं। इन फर्जी शिक्षकों teacher पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए संबंधित एबीएस को पत्र लिखा गया है।

53 शिक्षक पहले हो चुके हैं बर्खास्त, रिकवरी नहीं हो सकी

फर्जी शिक्षकों teacher के पकड़े जाने के मामले में श्रावस्ती का रिकार्ड है। बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag फर्जी अभिलेखों से नौकरी job हथियाने वाले 53 फर्जी शिक्षकों teacher को पहले बर्खास्त किया जा चुका है। जिसमें न्यायालय के आधार पर दो अब भी काम कर रहे हैं। बाकी शिक्षकों teacher से रिकवरी की योजना yojna तो बनी लेकिन रिकवरी नहीं हो सकी। गैर जनपद से श्रावस्ती में शिक्षक बन कर आए फर्जी शिक्षकों teacher की भरमार है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बुधवार को फिर आधा दर्जन शिक्षक teacher बर्खास्त हुए हैं।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```