UP विधानमंडल का मानसून सत्र 2025 : विधानमंडल का मानसून सत्र 11 अगस्त से, इस बार सत्र की अवधि एक सप्ताह से कम रहने के आसार

By Jaswant Singh

Published on:

UP विधानमंडल का मानसून सत्र 2025 : विधानमंडल का मानसून सत्र 11 अगस्त से, इस बार सत्र की अवधि एक सप्ताह से कम रहने के आसार

लखनऊ : विधानमंडल का मानसून सत्र mansoon Satra इस बार 11 अगस्त से शुरू होगा। कैबिनेट cabinet ने सत्र बुलाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। इस बार सत्र की अवधि एक सप्ताह week से कम रहने के आसार हैं।राज्य विधानमंडल के वर्ष 2025 के द्वितीय सत्र यानी मानसून mansoon सत्र की तारीखों Date की औपचारिक घोषणा हो चुकी है।

ये भी पढ़ें 👉 बडी खबर: निम्निलिखित शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों तथा अनुदेशको की अगले आदेश तक सैलरी रुकी,लिस्ट मे चेक करे नाम

सरकार Government बजट budget सत्र के बाद जारी अध्यादेश व कुछ विधेयकों को मानसून mansoon सत्र में पारित कराएगी। सत्र में सीएजी की सात रिपोर्ट भी रखी जाएंगी। इन रिपोर्ट Report को विधानमंडल के दोनों सदनों में रखने के प्रस्ताव को कैबिनेट cabinet ने हरी झंडी दे दी है।

नियमावली के अनुसार, एक सत्र की अंतिम बैठक और अगले सत्र की प्रथम बैठक के बीच अधिकतम अंतर छह माह का हो सकता है। चूंकि बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होकर पांच मार्च March को स्थगित हुआ था। 12 मार्च March को सत्रावसान की अधिसूचना जारी की गई थी। नियमानुसार 5 सितंबर से पूर्व नए सत्र का आयोजन हर हाल में जरूरी था। इसलिए सरकार government ने 11 अगस्त से सत्र बुलाने का निर्णय लिया है। सरकार Government सत्रावसान के बाद जारी किए गए अध्यादेशों के प्रतिस्थानी विधेयक भी मानसून सत्र में पास कराएगी।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```