UP Loan scheme: इस योजना में योगी सरकार दे रही 18 लाख का लोन, 50% सब्सिडी भी, हो जाएंगे मालामाल

By Jaswant Singh

Published on:

योगी सरकार ने शिक्षकों को दी नौकरी, नवचयनित बोले-ईमानदारी से मिली नौकरी, ईमानदारी से करेंगे

UP Loan scheme: इस योजना में योगी सरकार दे रही 18 लाख का लोन, 50% सब्सिडी भी, हो जाएंगे मालामाल

जनसंख्या के लिहाज से उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh है. राज्य सरकार government की ओर से प्रदेश के लोगों के लिए भी काफी योजनाएं yojnaon चलाती है. राज्य state के अलग-अलग तबकों से आने वाले लोगों के लिए सरकार इस तरह की योजनाएं yojnaon लेकर आती हैं.उत्तर प्रदेश सरकार UP Government की योगी सरकार ने प्रदेश के लोगों को रोजगार rojgar में सहायता देने के लिए भी कई योजनाएं yojnaon शुरू की हैं. ऐसी ही एक योजना yojna के तहत सरकार 18 लाख Lakh का लोन loan दे रही है. जिसमें 50% की सब्सिडी subsidy भी देती है. चलिए आपको बताते हैं किस लिए दिया जा रहा है लोन।

ये भी पढ़ें 👉 इको गार्डन लखनऊ में धरने की तैयारी पूरी, गुड्डू सिंह ने शिक्षामित्रों को दी बड़ी जानकारी

कैसे कर सकते हैं इसके लिए आवेदन

बकरी पालन के लिए मिल रहा है लोन उत्तर प्रदेश UP में रहने वाला कोई भी नागरिक अगर बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाह रहा है. तो उत्तर प्रदेश UP उसे आर्थिक सहायता देगी. उत्तर प्रदेश UP सरकार government की ओर से उस व्यक्ति को सरकार government की ओर से न सिर्फ लोन loan दिया जाएगा. आपको बता दें यूपी UP की योगी सरकार yogi government इसके लिए नंदिनी कृषक समृद्धि योजना और राष्ट्रीय पशुपालन मिशन जैसी योजनाएं yojnaon चला रही है.अगर आप भी बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं. तो सरकार government की ओर से 50% की सब्सिडी subsidy लेकर लोन loan हासिल कर सकते हैं. आपको बता दें आपके संख्या में बकरी पालन शुरू करना चाहते हैं. उस हिसाब से सरकार government लोन loan की राशि तय करेगी।

कैसे कर सकते हैं आवदेन?

आपको बता दें अगर आप 100-500 बकरी पालने का सोच रहे हैं. तो फिर आपको सरकार government की ओर से 10 से 50 लाख रुपये तक लोन loan मिल जाएगा. अगर आप 100 बकरियों के साथ बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं. तो आपको 18 लाख Lakh रुपए rupye का खर्चा आएगा. अगर इस पर 50% के अनुदान की बात की जाए. तो वह सरकार government की ओर से दिया जाएगा.यानी कि 10 लाख Lakh रुपए आपको सरकार government की ओर से मिलेंगे. बता दें इस योजना yojna का लाभ लेने के लिए आप उत्तर प्रदेश सरकार UP Government के विकास भवन जाकर अप्लाई कर सकते हैं. योजना yojna में लाभ लेने के लिए आपको जरूरी दस्तावेज document जमा करने पड़ेंगे. आपके डॉक्यूमेंट document वेरीफाई verify होने के बाद ही आपको लोन loan की राशि दी जाएगी।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```