UP के सरकारी टीचरों का कारनामा, छुट्टी नहीं ली और शादी भी कर ली. स्कूल पहुंचने पर दंग रह गए अधिकारी

By Jaswant Singh

Published on:

UP के सरकारी टीचरों का कारनामा, छुट्टी नहीं ली और शादी भी कर ली. स्कूल पहुंचने पर दंग रह गए अधिकारी

बिजनौर। स्कूल School से गायब रहकर भी दो शिक्षक teacher उपस्थिति पंजिका पर एक दूसरे की उपस्थिति लगाते रहे। एक ही शिक्षक स्कूल School आता और वह अनुपस्थित शिक्षक के नाम के आगे खुद ही उपस्थिति लगा देता।एक शिक्षक teacher ने दूसरे के हस्ताक्षर तक बदल दिए। शिकायत पर हुई जांच में सारा खेल पकड़ा गया। बीएसए BSA ने दोनों शिक्षकों teacher को निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें 👉 अत्यधिक तापमान एवं गर्मी के दृष्टिगत जिले में समय परिवर्तन का आदेश जारी

ये भी पढ़ें 👉 अब नहीं होंगे सरकार के मोहताज, UP के सरकारी टीचरों की अनोखी पहल, कुछ भी हुआ, मदद को होंगे हजारों हाथ

ब्लाक आंकू के प्राथमिक विद्यालय vidalaya फिरोजपुर में अंकित वशिष्ठ और आकाश कुमार सहायक अध्यापक AT हैं। दोनों पर एक उपस्थिति पंजिका में एक दूसरे के हस्ताक्षर करके स्कूल School से गायब रहने और की शिकायत की गई थी। दोनों में से एक ही अध्यापक स्कूल School में रहता है और वह गायब होने वाले शिक्षक teacher की उपस्थिति अंकित कर देता।

08 04 2025 bijnor murder case 23913936 82235517

बीएसए BSA योगेंद्र कुमार तीन अप्रैल को जांच के लिए स्कूल School पहुंचे। उस दिन दोनों सहायक अध्यापक उपस्थित थे। बीएसए BSA ने उपस्थिति पंजिका में मिलान किया तो आकाश कुमार व अंकित वशिष्ठ की काफी समय से उपस्थिति दर्ज थी।

उपस्थिति पंजिका में मार्च March में अंकित कुमार के नाम के आगे पहले अंगेजी के बड़े अक्षरों में हस्ताक्षर थे, बीच में छोटे अक्षरों में हस्ताक्षर हुए और बाद में फिर से बड़े अक्षरों में हस्ताक्षर थे। इसके संबंध में पूछे जाने पर वे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। दोनों द्वारा समय समय पर बिना अवकाश Holiday के गायब होने और एक दूसरे के हस्ताक्षर करने की पुष्टि हुई।

बीएसए BSA ने उपस्थिति पंजिका में एक दूसरे के फर्जी हस्ताक्षर करने, अनाधिकृत कार्य करने, शिक्षण कार्य व नवीन नामांकन न करने, विभाग की छवि धूमिल करने के आरोप में दोनों शिक्षकों teacher को निलंबित कर दिया है।

सहायक अध्यापक AT आकाश कुमार को कंपोजिट विद्यालय vidalaya सीकरी बुजुर्ग और अंकित वशिष्ठ को पाडली मांडू से संबद्ध किया है।

जांच में दो शिक्षकों teacher के आपस में एक दूसरे की उपस्थिति लगाकर गायब रहने की पुष्टि हुई है। यह गंभीर मामला है। दोनों शिक्षकों teacher को निलंबित कर दिया गया है।

-योगेंद्र कुमार, बीएसए BSA

शादी में भी नहीं ली छुट्टी

विभाग vibhag में चर्चा है कि दोनों में से एक शिक्षक teacher की हाल ही में शादी हुई है। शादी में भी शिक्षक ने कागजों में छुट्टी नहीं ली और गायब रहे। उनके स्थान पर दूसरे शिक्षक teacher ने हाजिरी भरी। दोनों इस तरह से अपने दिन तय करके कई-कई दिन तक गायब रहते थे।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```