UP मौसम : 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका

By Jaswant Singh

Published on:

UP मौसम : 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका

यूपी में अगले 24 घंटों के दौरान यूपी के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना है। साथ ही 18 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कुछ इलाकों में चमक गरज के साथ बिजली गिरने के भी आसार हैं। 

यूपी में पूर्व और पश्चिमी छोर पर दो मौसमी परिस्थियां बनी हुई हैं। जिससे अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना है। साथ ही 18 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें सूबे के पूर्व और दक्षिण में स्थित जिले शामिल हैं। इसकी वजह एक निम्नदाब का क्षेत्र है जिससे मानसूनी हवा शुक्रवार से प्रदेश में ज्यादा सक्रिय हो जाएगी। दूसरी ओर ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, सिरसा मेरठ होते हुए गुजर रही है। इस वजह से बीते 24 घंटों के दौरान पश्चिमी यूपी में कई जगह भारी बारिश हुई।

ये भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर : योगी सरकार का बड़ा फैसला,अब 16 हजार रुपए प्रतिमाह होगा इन कर्मचारियों का न्यूनतम मानदेय

आईएमडी लखनऊ के अनुसार गुरुवार की सुबह 8:30 बजे तक हसनपुर (अमरोहा) में 70.0, कासगंज -71 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसी तरह ललितपुर के मदवारा में 68.0, मेरठ के मवाना में 98.0, मेरठ शहर में 108.6, गुन्नौर में 69.0 मिलमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर बना हवा का निम्न दबाव क्षेत्र उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ रहा है। 

अगले 24 घंटों के दौरान इसके असर से पूर्वी और मध्य यूपी के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। कई जिलों में तेज हवा और गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। ऐसे जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यह मौसम की परस्थिति पूर्वी उत्तर प्रदेश से शुरू हो कर कुछ घंटों में पश्चिमी हिस्सों को भी अपनी जद में ले लेगी।

इन जिलों में भारी वर्षा होने के आसार

यूपी के बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं।

गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में में चमक-गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका है।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```