UP के इस जिले में फर्जी शिक्षकों की भरमार, अब तक 72 बर्खास्त, 18 की हो चुकी है गिरफ्तारी
UP के श्रावस्ती में बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag में फर्जी शिक्षकों teacher की संख्या बढ़ती जा रही है। फर्जीवाड़ा कर शिक्षक teacher की नौकरी job हथियाने वाले एक-एक करके पकड़े जा रहे हैं। अब तक जिले में फर्जी अभिलेखों से शिक्षक teacher की नौकरी करने वाले 72 जालसाजों पर कार्रवाई विभाग vibhag कर चुका है।जिले के बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag में लगातार फर्जीवाड़े के मामले उजागर हो रहे हैं। किसी ने फर्जी टीईटी TET तो किसी ने फर्जी शैक्षिक अभिलेख के सहारे शिक्षक की नौकरी job प्राप्त की। लेकिन जब पारदर्शी तरीके से जांच शुरू हुई तो एक के बाद एक फर्जीवाड़े के मामले सामने आने लगे।
ये भी पढ़ें 👉 अवकाश खबर: 4 अगस्त को उत्तर प्रदेश के इस जिले में रहेगा स्थानीय अवकाश, देखें सम्बंधित अवकाश तालिका
बुधवार को एक बार फिर जिले District के परिषदीय स्कूलों school में जालसाजी कर शिक्षक teacher की नौकरी job कर रहे आधा दर्जन शिक्षकों को बीएसए BSA ने बर्खास्त कर दिया। इसी वर्ष के जून June महीने में जमुनहा व हरिहरपुररानी आदि क्षेत्र के अलग अलग स्कूलों में फर्जी अभिलेख से शिक्षक की नौकरी job कर रहे 13 जालसाजों को पकड़ा गया था। जिन्हें बीएसए BSA ने बर्खास्त कर दिया था। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र के बीईओ BEO की ओर से पकड़े गए जालसाजों के विरुद्ध थानों में मामला दर्ज कराया गया था।
बुधवार को पकड़े गए आधा दर्जन जालसाजों के बाद अब तक जिले में 72 फर्जी शिक्षकों teacher पर कार्रवाई हो चुकी है। जिनके विरुद्ध थानों में मामला दर्ज कराया जा चुका है। 72 में से करीब 18 जालसाजों को पुलिस गिरफ्तार arrested कर जेल भेज चुकी है। पुलिस police को अभी भी 54 जालसाजों की तलाश है। अभी भी कई और शिक्षकों teacher के अभिलेख संदिग्ध हैं जिनकी जांच चल रही है। जिसे देखते हुए जिले में फर्जी शिक्षकों teacher का आंकड़ा और बढ़ सकता है।