UP Forecast: 11, 12, 13 सितंबर… उत्तर प्रदेश में कब तक बरसेगी आफत वाली बारिश, 72 घंटे वाला मौसम विभाग का ये अलर्ट जान लीजिए
लखनऊ: उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में भारी बारिश Rain का सिलसिला थमने से गर्मी और उमस का सितम जारी हो गया है। आम जनता चिपचिपी गर्मी Garmi से त्राहि-त्राहि कर रही है। इसी बीच प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर आ रही है।प्रदेश में आने वाले दिनों में एक बार फिर से भारी बारिश Rain हो सकती है। इस दौरान प्रदेश pr के तराई बेल्ट के साथ ही अन्य इलाकों में भी झमाझम बारिश Rain हो सकती है। मौसम विभाग whether department ने प्रदेश में 3 दिन यानी पूरे 72 घंटों के लिए भारी बारिश Rain का अलर्ट Alert जारी किया है।
प्रदेश UP में 11 सितंबर September से भारी बारिश Rain का सिलसिला शुरू हो सकता है। भारी बारिश की शुरुआत प्रदेश के तराई बेल्ट के अलग-अलग हिस्सों से हो सकती है। मौसम विभाग whether department की ओर से 11 सितंबर September को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट alert जारी किया गया है। जिसके बाद भारी बारिश Rain का दायरा बढ़ सकता है। प्रदेश pradesh में भारी बारिश Rain के क्रम में 12 और 13 सितंबर September को भी भारी बारिश Rain होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान दोनों हिस्सों में पश्चिमी और पूर्वी यूपी UP में कहीं-कहीं पर भारी बारिश Rain होने की संभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि प्रदेश Pradesh के अलग-अलग हिस्सों में अभी छिटपुट बारिश Rain जारी रहेगी, लेकिन 11 सितंबर September से मौसम whether बदलने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक प्रदेश में 11, 12 और 13 सितंबर को भारी बारिश Rain होने का अलर्ट जारी किया गया है। 11 सितंबर September को प्रदेश के तराई बेल्ट में कुछ जगहों पर भारी बारिश Rain हो सकती है। उससे पहले मौसम whether जस का तस बना रहेगा।
वहीं, मानसून mansoon को लेकर मोहम्मद दानिश ने बताया कि मानसून mansoon पहले पंजाब और राजस्थान से वापस (जाना) शुरू होगा। उसके बाद उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh की बारी आएगी। उन्होंने यह भी बताया कि मानसून mansoon कब तक वापस जाएगा, इसका आधिकारिक स्टेटमेंट अभी नहीं जारी हुआ है, लेकिन आम सालों में सितंबर तक मानसून mansoon वापस चला जाता था, लेकिन इस बार अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।




