UP ECCE Educator Vacancy 2025: यूपी में ईसीसीई एजुकेटर की निकली भर्ती, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन

By Jaswant Singh

Published on:

UP ECCE Educator Vacancy 2025: यूपी में ईसीसीई एजुकेटर की निकली भर्ती, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन

उत्तर प्रदेश UP में अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ECCE) एजुकेटर Educator के पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन notification जारी कर दिया गया है। इस नोटिफिकेशन notification के अनुसार, कुल 8800 रिक्त पदों के लिए योग्य और पात्र उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर विजिट visit करना होगा। इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन यूपी UP के 75 जिलों District के लिए किया जाएगा।

आंगनवाड़ी केन्द्रो/बालिवाटिका में नियुक्त होंगे उम्मीदवार

यूपी UP में ईसीसीई एजुकेटर Educator की भर्ती कुल 8800 रिक्त पदों के लिए होगी। चयनित उम्मीदवार प्रति आंगनवाड़ी केन्द्रो/बालिवाटिका पर नियुक्त किए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत जल्द की जाएगी। आवेदन जिलेवार अलग-अलग शुरू होगा। हालांकि कुछ जिलों District में आवेदन प्रारम्भ भी कर दिया गया है। जो भी कैंडिडेट candidate आवेदन करना चाहते हैं वह वेबसाइट website पर जाकर विजिट visit करें।

बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन

उत्तर प्रदेश UP ईसीसीई एजुकेटर भर्ती educator bharti हेतु आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बिना लिखित परीक्षा Exam के ही चयनित किया जाएगा। इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। यूपी UP ईसीसीई एजुकेटर भर्ती educator bharti के लिए बेसिक पात्रता मांगी गई है। पात्रता को पूरा कर रहे उम्मीदवार आवेदन फॉर्म from भर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास यूजीसी UGC से मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी से होम साइंस Home science में 50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को कम से कम 5% की छूट दी जाएगी।

नर्सरी अध्यापक शिक्षा/NTT/CT( नर्सरी/DPSI का कम से कम 2 ईयर डिप्लोमा एवं समकक्ष योग्यता जिसे नेशनल अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्य होना अति आवश्यक है।

उम्र सीमा- आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष year के बीच होनी चाहिए।

यूपी ईसीसीई एजुकेटर की सैलरी

  1. उत्तर प्रदेश UP ईसीसीई एजुकेटर भर्ती educator bharti प्रक्रिया के तहत जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें हर महीने 10313 रूपये rupye का मानदेय mandey दिया जायेगा। उम्मीदवारों को 11 महीने mahine की संविदा पर नियुक्त किया जाएगा। 11 महीने mahine तक आपको नौकरी job से नहीं निकाला जाएगा।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```