UP DA Hike 2025 : हो गया कंफर्म, उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों का इतना बढ़ेगा DA, साथ में बोनस का डबल तोहफा

UP DA Hike 2025 : हो गया कंफर्म, उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों का इतना बढ़ेगा DA, साथ में बोनस का डबल तोहफा

सरकार Government की ओर से साल में दो बार महंगाई भत्ते DA में संशोधन किया जाता है। सबसे पहले महंगाई भत्ता जनवरी में संशोधित किया जाता है। जबकि दूसरा डीए DA जुलाई से संशोधित होता है।केंद्र सरकार central government की तरह ही राज्य सरकार भी साल में दो बार डीए (UP DA Hike 2025) में संशोधन करती है। अब यूपी कर्मचारियों karmchariyon के लिए अच्छी खबर यह है कि जल्द ही उन्हें डीए DA बढ़ौतरी के साथ बोनस bonus का भी तोहफा मिल सकता है।

UP DA Hike 2025

यूपी UP के 14 लाख lakh से अधिक सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता DA और महंगाई राहत बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार बना हुआ है। अब योगी सरकार Government की ओर से भी महंगाई भत्ता DA और महंगाई राहत देने के लिए कवायद शुरू कर दी है। अब एक अच्छी खबर यह सामने आई है कि जल्द ही यूपी कर्मचारियों (UP DA Hike) के लिए सरकार government दिवाली Diwali से पहले बोनस bonus और महंगाई भत्ता DA बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है।

सूची उपलब्ध कराने के निर्देश

दरअसल, आपको बता दें कि शिक्षा विभाग के कर्मचारियों (Education Department employees) और शिक्षकों Teacher को बोनस bonus का फायदा दिए जाने के लिए संबंधित विभाग से कर्मचारियों karmchariyon की सूची तैयार कर ली है और निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्यालय भेजने का आदेश जारी किया है। केंद्रीय कर्मचारियों karmchariyon के लिए डीए DA बढ़ौतरी के बाद प्रदेश के लाखों कर्मचारी शिक्षकों Teacher को महंगाई भत्ता DA बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं।

कैसे होगा कर्मचारियों को बोनस भुगतान

इसके साथ ही केंद्र सरकार government द्वारा कर्मचारियों को बोनस (diwali bonus to up employees) देने के बाद अब यूपी UP के कर्मचारियों को भी 7000 रुपये rupye तक का बोनस bonus देने को लेकर कवायद चल रही है। बोनस bonus देने के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा अमेठी ने 15 अक्टूबर October 2025 तक शिक्षकों Teacher की सूची उपलब्ध कराने को लेकर निर्देश जारी है जिससे बोनस bonus भुगतान का प्रोसेस process समय पर पूरा किया जा सकें।

कितना मिलेगा कर्मचारियो को बोनस

मार्च March में कर्मचारियों karmchariyon के महंगाई भत्ते (dearness allowance of employees) में 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी की गई थी, वहीं, अब केंद्र सरकार Government ने 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया है। उसी हिसाब से राज्य सरकार government भी कर्मचारियों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता देगी इसके साथ ही इस बार कर्मचारियों karmchariyon को दिवाली से पहले 7000 रुपये तक बोनस bonus देने की तैयारी की जा रही है। उसके बाद कर्मचारियों karmchariyon की सैलरी (Up employees’ salaries) और पेंशनर्स की पेंशन में हर महीना इजाफा किया जाएगा। साथ ही 1 जुलाई July से बचे हुए दोनों का एरियर के रूप में कर्मचारियों karmchariyon को भुगतान किया जाएगा।

कब होगा बोनस ओर DA का ऐलान

प्रदेश Pradesh के तकरीबन 16 लाख राजकर्मी शिक्षक और कर्मचारी के महंगाई भत्ते (dearness allowance of employee) की दर अभी 55 प्रतिशत है और 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद यह 58 प्रतिशत हो जाएगा। बताया जा रहा है कि सरकार government दिवाली से पहले डीए DA बढ़ौतरी का तोहफा यूपी कर्मचारियों (UP employees News) को दे सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक सरकार government 14 अक्टूबर को बोनस bonus और महंगाई भत्ता DA बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। हालांकि अभी सरकार की ओर से इस बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है। डीए DAदर में बढ़ौतरी तथा बोनस का लाभ कर्मचारियों karmchariyon के लिए दिवाली Diwali की खुशियां डबल कर देगा।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join