UP BTC Teacher Union: शिक्षामित्रों को फिर से शिक्षक बनाने की मांग, कहा- 10 हजार से भरण-पोषण संभव नहीं, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

UP BTC Teacher Union: शिक्षामित्रों को फिर से शिक्षक बनाने की मांग, कहा- 10 हजार से भरण-पोषण संभव नहीं, पढ़िए सूचना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश uttar pradesh बीटीसी शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार pradesh government से मांग की है कि शिक्षक सेवा नियमावली में संशोधन कर शिक्षामित्रों shikshamitro को फिर से शिक्षक पद पर समायोजित किया जाए। संगठन ने कहा है कि ऐसा होने पर ही 25 वर्षों से प्राथमिक विद्यालयों vidyalaya में अपनी सेवाएं दे रहे शिक्षामित्रों shikshamitro और उनके स्वजन का जीवन सम्मानजनक तरीके से चल सकता है।शनिवार को दारुलसफा में आयोजित संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी में प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव Anil yadav ने कहा कि महज 10 हजार रुपये मानदेय में किसी भी परिवार का भरण-पोषण संभव नहीं है। शिक्षामित्र shikshamitra लगातार अपनी पीड़ा सरकार government तक पहुंचा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

प्रदेश महामंत्री संदीप दत्त ने कहा कि शिक्षा मित्र shikshamitra प्राथमिक शिक्षा की रीढ़ हैं, जो बच्चों के भविष्य की नींव तैयार कर रहे हैं। दो महीने पूर्व आयोजित समर कैंप summer camp में ड्यूटी Duty करने वाले शिक्षामित्रों shikshamitro और अनुदेशकों को उनका मानदेय mandey नहीं मिला है। मानदेय mandey जल्द दिए जाने की मांग की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र, उपाध्यक्ष रश्मिकांत द्विवेदी, कोषाध्यक्ष सुधोसकर, विनय सिंह, धर्मपाल सिंह, अजित सिंह, अरविंद यादव, अमित सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```