UP Board Update : UP बोर्ड परीक्षा के लिए नियुक्त किए गए 90 ऑब्जर्वर, 15 मंडलीय और 75 जिला पर्यवेक्षक शामिल

By Jaswant Singh

Published on:

UP Board Exam 2025

UP Board Update : UP बोर्ड परीक्षा के लिए नियुक्त किए गए 90 ऑब्जर्वर, 15 मंडलीय और 75 जिला पर्यवेक्षक शामिल

UP Board Update : यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की शुचिता, गुणवत्ता, विश्वसनीयता एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 90 पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) नियुक्त कर दिए हैं।

यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की शुचिता, गुणवत्ता, विश्वसनीयता एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 90 पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) नियुक्त कर दिए हैं। इनमें 15 मंडलीय व 75 जिला पर्यवेक्षक शामिल हैं। साथ ही निदेशालय ने इन पर्यवेक्षकों की जिम्मेदारी तय कर दी है।

अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी को प्रयागराज मंडल और उप शिक्षा निदेशक छेदी लाल चौरसिया को प्रयागराज जिले का ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। वहीं, राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज के प्राचार्य नवल किशोर को फतेहपुर, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर के उप प्राचार्य संजय कुमार कुशवाहा को प्रतापगढ़ व मुख्यालय प्रयागराज के उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रताप को कौशाम्बी का पर्यवेक्षक बनाया गया है।

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं। सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि 18 फरवरी तक आवंटित जनपद का भ्रमण कर बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी की समीक्षा कर लें। मंडलीय पर्यवेक्षक अपने आवंटित मंडल के कमिश्नर एवं जनपदीय पर्यवेक्षक अपने आवंटित जिले के डीएम से संपर्क कर उन्हें परीक्षाओं की तैयारी की स्थिति से अवगत कराएंगे। उनसे समन्वय स्थापित कर अन्य तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

सभी पर्यवेक्षणीय अधिकारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली केंद्र व्यवस्थापकों, बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट की बैठक में स्वयं प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से पूर्व स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व शुचिता व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे। परीक्षा अवधि में महत्वपूर्ण विषयों के परीक्षा दिवसों में स्वयं परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए निरीक्षण आख्या उसी दिन यूपी बोर्ड के सचिव एवं निदेशक को उपलब्ध कराएंगे।

साथ ही आवंटित जनपदों के अधिकारियों को परीक्षा के सुचारू व नकलविहीन संचालन के लिए आवश्यक निर्देश देंगे। पर्यवेक्षकों से कहा गया है कि जनपद के समस्त संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र की सूची संबंधित जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक से प्राप्त कर लें। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक से आवश्यकतानुसार अपने लिए स्थानीय महिला एवं पुरुष प्रवक्ता, सहायक अध्यापक व पुलिस सशस्त्र बल की मांग कर निरीक्षण टीम बना लें।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```