UP Board Update : परिषदीय स्कूल के शिक्षकों की भी लगेगी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी

UP Board Update : परिषदीय स्कूल के शिक्षकों की भी लगेगी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी

UP Board Update : ग्रेटर नोएडा: यूपी बोर्ड Up board की परीक्षाएं exam 24 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। इसकी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। साथ ही परीक्षा Exam के लिए माध्यमिक के साथ-साथ परिषदीय स्कूलों school के शिक्षकों teacher को भी ड्यूटी लगाई जाएगी।परीक्षा में परिषदीय स्कूल के करीब 1500 शिक्षकों teacher के बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगेगी। वहीं, कुछ शिक्षकों का कहना है कि ड्यूटी लगने से उनके विद्यालयों vidalaya में छात्रों की पढ़ाई बाधित होगी। साथ ही भाषा और गणित की परीक्षा अच्छा का परिणाम भी खराब आएगा।

 प्राथमिक शिक्षा संघ जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा Exam में लगाई जा रही है। इससे स्कूलों school में छात्रों की पढ़ाई बाधित होगी। साथ ही भाषा और गणित के निपुण परीक्षा भी कराई जानी है। ऐसे में शिक्षक teacher जब विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे तो छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ेगा और निपुण की परीक्षा का परिणाम भी खराब आएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA राहुल पंवार ने बताया कि डीआईओएस DIOS से कम शिक्षकों teacher की ड्यूटी लगाने के लिए आग्रह किया गया है, जिससे स्कूलों school में छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो सके।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join