UP Board Exam : UP बोर्ड परीक्षा ड्यूटी करना शिक्षक के लिए अनिवार्य, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

UP Board Exam : UP बोर्ड परीक्षा ड्यूटी करना शिक्षक के लिए अनिवार्य, पढ़िए सूचना

मिर्जापुर: माध्यमिक शिक्षा परिषद madhyamik Shiksha vibhag की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षाओं exam की उलटी गिनती शुरू हो गई है। उत्तरपुस्तिका, प्रवेशपत्र और प्रश्नपत्रों के वितरण के बाद अब कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें 👉 UP का बजट 2025 : बेसिक और माध्यमिक को लेकर हुईं ये बड़ी घोषणाएं

यूपी बोर्ड UP Board परीक्षा Exam के निर्देशों के अनुसार परीक्षा ड्यूटी duty न करना भी परीक्षा नियमों का उल्लंघन है। इसलिए परीक्षा में ड्यूटी duty लगने वाले हर शिक्षक teacher के लिए परीक्षा Exam कार्य करना अनिवार्य। साथ ही मेडिकल लीव के अलावा शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का अवकाश रद्द कर दिया गया है।

UP Board Exam
UP Board Exam

 

24 फरवरी से दो पालियों में परीक्षा होनी है। पहले दिन हाईस्कूल की हिन्दी विषय की सबसे बड़ी परीक्षा Exam सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होगी। परीक्षा में कुल 3572 शिक्षक teacher बतौर कक्ष निरीक्षक नियुक्त किए गए हैं। सभी कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी duty परिषद स्तर से जारी करते हुए उनके परिचय पत्र भी ऑनलाइन जारी कर दिया है। पहले दिन की चुनौतीपूर्ण परीक्षा Exam को सकुशल कराने के लिए रणनीति बनाई जा चुकी है।

जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर से 24 फरवरी की परीक्षा Exam से पहले परीक्षक के रूप में नियुक्त शिक्षकों से 2 दिन पहले यानी 21 फरवरी को अपने विद्यालय से रीलिव होकर उसी दिन ड्यूटी duty वाले परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए हैं। प्रतिदिन की परीक्षा से एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा ड्यूटी duty न करने वाले राजकीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों teacher पर सेवा शर्तों में निहीत नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही परीक्षा ड्यूटी से कन्नी काटने वाले वित्त विहीन अध्यापकों teacher पर परीक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Comment

```WhatsApp Group Join```