UP Board Exam 2025 Canceled : 24 फरवरी की यूपी बोर्ड परीक्षा नहीं होगी , महाकुंभ के चलते शिक्षा मंत्री का बड़ा फैसला, जानें कब होगा एग्जाम

By Jaswant Singh

Published on:

UP Board Exam 2025 Canceled : 24 फरवरी की यूपी बोर्ड परीक्षा नहीं होगी , महाकुंभ के चलते शिक्षा मंत्री का बड़ा फैसला, जानें कब होगा एग्जाम

UP Board Exam 2025 Canceled: यूपी बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर है. संगम नगरी में चल रहे महाकुंभ 2025 को देखते हुए प्रयागराज में यूपी बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई है. 24 फरवरी को होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा बाद में कराई जाएगी. शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने ऐलान किया है. माना जा रहा है कि 24 फरवरी की परीक्षा 9 मार्च को कराई जा सकती है।

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रो का मानदेय बढेगा की नहीं, विधानपरिषद में शिक्षामित्रों को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का बडा बयान, वीडियो देखे

Screenshot 2025 02 21 20 47 16 45 f9ee0578fe1cc94de7482bd41accb329

सिर्फ प्रयागराज की ही परीक्षा निरस्‍त बता दें कि प्रदेश भर में 24 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है. प्रयागराज में महाकुंभ के चलते भारी भीड़ चल रही है. महाकुंभ में भीड़ खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही है. प्रयागराज महाकुंभ के चलते शहर में जाम की भी समस्‍या बनी हुई है. यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बड़ा ऐलान कर दिया. शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के मुताबिक, प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली बोर्ड परीक्षा निरस्‍त कर दी गई है. अब ये परीक्षा बाद में कराई जाएगी. यूपी बोर्ड की 24 फरवरी की परीक्षा सिर्फ प्रयागराज में ही निरस्‍त की गई है. बाकी जिलों में बोर्ड परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी।

UP Board Exam 2025 Canceled

गौरतलब है कि 24 फरवरी को हाई स्‍कूल की पहली पाली सुबह 8:30 से सुबह 11:45 तक हिंदी, प्रारंभिक हिंदी का पेपर है. दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5:15 तक हिंदी, सामान्‍य हिंदी का पेपर होगा।

सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट तैनात किए गए

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे. 24 फरवरी से होने वाली परीक्षा के लिए 1283 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए एग्जाम सेंटर के प्रबंधक और प्रधानाचार्य भी तनाव में हैं. वहीं बिना नकल वाली शांति पूर्वक परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है।

पहली बार कक्ष निरीक्षकों की लगी ऑनलाइन हाजिरी

प्रदेश भर के 8140 केंद्रों पर 24 फरवरी से होने वाली परीक्षा के लिए 1283 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे. परीक्षा के लिए 428 सचल दलों का गठन किया गया है. बोर्ड परीक्षा में पहली बार होगा कि कक्ष निरीक्षकों को पोर्टल पर अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी. डीजीपी प्रशांत कुमार ने 24 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षा को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के लिए विस्तृत निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```