UP board 2025 : नहीं मिला प्रवेश पत्र, छात्र ने फांसी लगाकर दी जान
प्रतापगढ़, । यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का प्रवेश पत्र न मिलने पर रविवार देर रात एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना जटवाड़ा इलाके के आसो गांव की है। आसो गांव निवासी राजेंद्र सिंह का 18 वर्षीय बेटा शिवम सिंह जेठवारा इलाके के धनसारी स्थित एक कॉलेज में 12वीं का छात्र था। सोमवार से शुरू हो रही परीक्षा में शामिल होने के लिए वह रविवार दोपहर प्रवेश पत्र लेने गया था।

प्रवेश पत्र न मिलने पर वह निराश होकर घर लौट आया। उसने देर रात घर के भीतर फांसी लगाकर जान दे दी। ग्रामीणों ने बताया कि फीस न जमा कर पाने के कारण कॉलेज से उसे प्रवेश पत्र नहीं दिया गया। इससे निराशा में उसने फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि देर रात तक परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी थी।
ये भी पढ़ें 👉 जनपद में फिर बंद हुए स्कूल : ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं, जानें लें DM का ये आदेश; BSA बोले- शिक्षक आएंगे
ये भी पढ़ें 👉 Income Tax Bill 2025: क्या देरी से ITR फाइल करने वालों को नहीं मिलेगा रिफंड?, पढ़िए डिटेल्स




