UP बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं परीक्षा के एग्जाम सेंटर्स की फाइनल लिस्ट, इस लिंक पर जाकर कीजिए चेक

UP बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं परीक्षा के एग्जाम सेंटर्स की फाइनल लिस्ट, इस लिंक पर जाकर कीजिए चेक

उत्तर प्रदेश UP माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने क्लास 10 और क्लास 12 की बोर्ड परीक्षा Exam के केंद्रों की फाइनल लिस्ट Final list जारी कर दी है. इस बार 10 और क्लास 12 की बोर्ड परीक्षा Exam के लिए पूरे राज्य में कुल 8033 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं.पहले बोर्ड ने 7448 सेंटर्स की लिस्ट ऑनलाइन Online जारी की थी. इस लिस्ट पर स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर्स से ऑब्जेक्शन objection मंगाए गए थे. राज्य के 75 जिलों से 8,000 से ज़्यादा शिकायतें मिलीं. इन शिकायतों को सुलझाने के बाद, सेंटर्स centre की संख्या 585 बढ़ा दी. अब, फाइनल लिस्ट final list में कुल सेंटर्स की संख्या 8033 हो गई है।

नीचे लिंक पर क्लिक करके देखे 

👇👇

https://school.upmsp.edu.in/CenterList.aspx

18 फरवरी से शुरू हैं एग्जाम

जो छात्र UP बोर्ड Board के एग्जाम Exam देने की तैयारी कर रहे हैं. वो UPMSP की वेबसाइट पर जाकर इस सूची को चेक check कर सकते हैं. बोर्ड परीक्षाएं Exam पहले 18 फरवरी से 12 मार्च, 2026 तक होंगी. UPMSP की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार परीक्षा Exam के लिए 8 हजार से अधिक केंद्र हैं. हर सेंटर पर CCTV मॉनिटरिंग और बायोमेट्रिक अटेंडेंस होगी.

UP बोर्ड board के 2026 के एग्जाम 18 फरवरी से शुरू होंगे. सुबह क्लास 10 हिंदी और दोपहर में क्लास 12 हिंदी के एग्जाम Exam होंगे. एग्जाम साइकिल 12 मार्च March को खत्म होगा. आखिरी सेशन में क्लास 12 संस्कृत का एग्जाम होगा. थ्योरी एग्जाम से पहले, UP बोर्ड क्लास 12 के स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल एग्जाम होंगे. बोर्ड द्वारा जारी ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, UPMSP क्लास 12 के प्रैक्टिकल एग्जाम दो फेज में होंगे. फेज 1, 24 जनवरी से 1 फरवरी, 2026 तक होगा, जबकि फेज 2, 29 जनवरी 2026 को होगा

Leave a Comment

WhatsApp Group Join