‎ये तो उम्मीद से उलट था! अचानक सरकारी स्कूल में पहुंची DM मैडम, बच्चों के लिए बन रही थी ये चीज

‎ये तो उम्मीद से उलट था! अचानक सरकारी स्कूल में पहुंची DM मैडम, बच्चों के लिए बन रही थी ये चीज

‎बागपत डीएम अस्मिता लाल ने प्राथमिक स्कूल खेड़की का निरीक्षण कर शिक्षण गुणवत्ता परखी। 91 पंजीकृत छात्रों में 82 उपस्थित मिले। मिड डे मील में दाल-रोटी बनती मिली जिसकी गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। सोलर पैनल व टायलेट की खराब स्थिति पर सुधार की हिदायत दी। बच्चों को नैतिक शिक्षा देने और स्कूल में वाल पेंटिंग कराने पर जोर दिया। पंचायत घर के रजिस्टर व्यवस्था की प्रशंसा की।

31 01 2025 baghpat dm 23876371

‎डीएम अस्मिता लाल अचानक अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक स्कूल खेड़की में पहुंच गईं जहां बच्चों से बात कर शिक्षण गुणवत्ता परखी। मिड डे मील में गर्मागर्म दाल रोटी बनती मिली। सोलर लाइटें अस्त-व्यस्त देख सुधार की हिदायत दी।  डीएम को गुरुवार को पंजीकृत 91 छात्र-छात्राओं में 82 उपस्थित मिले।

‎अध्यापकों को शिक्षण गुणवत्ता में सुधार का निर्देश दिया। बच्चों को नैतिक शिक्षा देने पर जोर दिया। बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी पूछे जिसके विद्यार्थियों ने संतोषजनक उत्तर दिए। डीएम ने स्कूल में वाल पेंटिंग कराने के निर्देश दिए। कक्षा कक्षों में प्रकाश व्यवस्था में भी सुधार करने की हिदायत दी।

‎मिड डे मील में बन रही थी दाल-रोटी

‎मिड डे मील में भोजन गुणवत्ता देखी जिसमें दाल-रोटी बनती मिली। निर्देश किया कि भोजन की गुणवत्ता में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। शुद्ध व स्वच्छ गुणवत्ता पूर्ण भोजन बच्चों को दिया जाए। स्कूल में सोलर पैनल अस्त व्यस्त तथा टायलेट खराब मिलने पर सुधार की हिदायत दी।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join