TGT परीक्षा स्थगित करने का पत्र फर्जी : आयोग
Prayagraj: प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) TGT भर्ती परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया social media पर एक पत्र वायरल हुआ था, जिसमें परीक्षा स्थगित किए जाने का कारण दर्शाया गया है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने मंगलवार को वायरल पत्र को फर्जी बताते हुए उसका खंडन किया है।
आयोग ने कहा कि, जारी वायरल पत्र में लिखा गया है कि प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) TGT की 21 एवं 22 जुलाई को होने वाली लिखित परीक्षा के सम्बन्ध में सोशल मीडिया social media पर एक पूर्णतः फर्जी एवं भ्रामक खबर वायरल Viral की गई है। जिसमें यह अंकित किया गया है कि विज्ञापन संख्या-01/2022 प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) TGT की लिखित परीक्षा 21 एवं 22 जुलाई July को निर्धारित थी।
आयोग की अध्यक्ष के सुपौत्र के मुंडन संस्कार पड़ जाने के उपरान्त यह परीक्षा स्थगित की जाती है। मुंडन संस्कार संपन्न होने के बाद परीक्षा Exam की अगली तारीख Date निर्धारित की जाएगी। आयोग ने कहा कि उक्त प्रचारित सूचना information पूर्णतया फर्जी एवं निराधार, मनगढ़ंत है जो किसी शरारती तत्व की ओर से आयोग के प्रतीक चिह्न, नाम एवं परीक्षा नियंत्रक के पद नाम का दुरुपयोग कर तैयार एवं वायरल की गई है। आयोग की ओर से सम्बन्धित शरारती तत्व के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।