TET passed Shiksha Mitras : CM से मिलने की आस में अड़े टीईटी पास शिक्षा मित्रों ने त्यागा भोजन, 19 दिन से लगातार दे रहे हैं धरना

TET passed Shiksha Mitras : CM से मिलने की आस में अड़े टीईटी पास शिक्षा मित्रों ने त्यागा भोजन, 19 दिन से लगातार दे रहे हैं धरना

TET passed Shiksha Mitras: यूपी के टीईटी पास शिक्षा मित्रों ने किसी भी तरह से सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी बात कहने की जिद ठान ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की आस लगाए टीईटी पास शिक्षा मित्रों ने शनिवार को एक दिन का भोजन त्याग कर प्रदर्शन किया। शिक्षा मित्र स्थाई किए जाने की मांग के लिए बीते 19 दिन से भीषण गर्मी में ईको गार्डेन में धरना दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्र संगठन ने मुख्यमंत्री योगी और बेसिक शिक्षा मंत्री को धन्यवाद दिया, आभार जताया

 शिक्षक/शिक्षामित्र उत्थान समिति के बैनर तले टीईटी पास शिक्षा मित्र बीती 27 मई से झुलसती गर्मी में ईको गार्डेन में धरना दे रहे हैं। मांगों पर कोई सुनवाई न होने से नाराज 11 शिक्षा मित्रों ने एक दिन का भोजन त्याग कर मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने की मांग की। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुडडू सिंह ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि 10 हजार रुपये मानदेय में परिवार की रोटी चला पाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि इतना कम मानदेय भी साल में सिर्फ 11 महीना ही दिया जाता है। 

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, हिमांचल प्रदेश में सरकार की तरह उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्रों को भी स्थाई किया जाए। उन्होंने विभिन्न जिलों से तपती गर्मी शिक्षा मित्र बहनें धरना देकर मुख्यमंत्री रो-रो कर न्याय की गुहार लगा रही हैं। उन्होंने सीएम से गुहार लगाते हुए कहा कि आज 19 दिन हो गए हैं अब आप हमें बुलाकर हमारी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने की कृपा करें।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join