TET पास शिक्षामित्रों की मुख्यमंत्री से नहीं हुई मुलाकात, धरना जारी रखेंगे
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ cm Yogi adityanath से मुलाकात की आस में बीते 22 दिन से ईको गार्डेन eco garden में धरना दे रहे टीईटी पास शिक्षामित्रों shikshamitro की मंगलवार को भी मुख्यमंत्री CM से मुलाकात नही हो पाई। प्रशासन के अधिकारियों ने सीएम से मुलाकात कराने का आश्वासन देकर सीएम CM आवास बुलाया था। सीएम CM से मुलाकात न होने के बाद शिक्षामित्रों shikshamitro ने धरना जारी रखने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें 👉 UP Weather: मानसून की एंट्री कल, आज से 23 जून तक पूरब, 20-21 को पश्चिम में भारी बारिश का अलर्ट
शिक्षक/शिक्षामित्र उत्थान समिति के बैनर तले टीईटी पास शिक्षामित्र 27 मई से ईको गार्डेन eco garden में धरना दे रहे हैं। शिक्षामित्रों shikshamitro की मुख्यमंत्री CM से मुलाकात कराने की लगातार मांग को देखते हुए प्रशासन के अधिकारियों ने मंगलवार को मुलाकात कराने का आश्वासन देकर सीएम आवास बुलाया था। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुडडू सिंह ने बताया कि सीएम आवास पहुंचने के बाद अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री CM के बाहर होने की वजह से मुलाकात नही हो सकेगी। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने मुख्यामंत्री CM के ओएसडी से जनता दरबार की तरह मुलाकात कराई और ज्ञापन दिलवाया।