TET परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे यह शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से नौकरी पर मंडराया संकट, पढ़िए पूरी खबर

TET परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे यह शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से नौकरी पर मंडराया संकट, पढ़िए पूरी खबर

अंबेडकरनगर। बीटीसी मुक्त, इंटरमीडिएट में 45 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले और स्नातक नहीं करने वालों संग बीपीएड करके शिक्षक Teacher बने शिक्षकों teacher के सामने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) TET में शामिल होना ही सबसे बड़ी चुनौती है।ऐसे लगभग 350 शिक्षक जिले में कार्यरत हैं। सुप्रीम कोर्ट SC के निर्णय अनुसार 2 वर्षों year में टीईटी TET पास करना इनके के लिए संभव नहीं दिखता है। उक्त शिक्षक Teacher पहले टीईटी TET में शामिल होने के लिए योग्यता पाने में ही तीन से 5 वर्ष लग सकते हैं। ऐसे में न्यायालय से मिली 2 वर्ष की मोहलत के बाद इनकी नौकरी job पर खतरा बन गया है।

बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों vidyalaya में सेवारत शिक्षकों में बड़ी संख्या में बीएड, बीपीएड, इंटरमीडिएट पास तथा बीटीसी मुक्त शिक्षक Teacher तैनात हैं। वर्ष 1995 के आसपास मृतक आश्रित कोटे में भर्ती हुए 90 प्रतिशत शिक्षक हाईस्कूल highschool ही पास रहे। इन्हें लंबी सेवा अनुभव के आधार पर सरकार Government के द्वारा योग्य मानते हुए बीटीसी प्रशिक्षण से मुक्त कर प्रशिक्षित वेतनमान दिया जाने लगा। वहीं, वर्ष 1997 के आसपास में सरकार Government ने शिक्षक भर्ती shikshak Bharti के लिए इंटरमीडिएट पास एवं बीडीसी प्रशिक्षित योग्यता पर भर्ती किया है।

वर्ष 1999 तक विशिष्ट बीटीसी BTC में बीएड तथा बीपीएड योग्यताधारी शिक्षक बनाए गए। उन्हें 6 माह का प्रशिक्षण देने के बाद शिक्षक Teacher मान लिया था।

नौकरी बचाने को पार करनी होगी लक्ष्मण रेखा

शिक्षक पात्रता परीक्षा exam पास होने से पहले इसमें शामिल होने की ही चुनौतियों से पार पाना शिक्षकों teacher के लिए बड़ी कठिनाई बनी है। हाईस्कूल पास शिक्षकों Teacher को इंटरमीडिएट, स्नातक तथा बीटीसी BTC पास करना होगा। इसमें लगभग 7 वर्ष का समय लगेगा।वहीं, इंटरमीडिएट पास शिक्षकों teacher को स्नातक समेत बीटीसी BTC पास करना होगा। इसमें 5 वर्ष लगेगा। वहीं स्नातक में 45 प्रतिशत से कम अंक पाने वालों को फिर से इस परीक्षा को अधिक अंक लाकर पास करना होगा। तीन से पांच वर्ष लगेंगे।

वहीं, स्नातक पास करने वालों को बीटीसी btc ही पास करना होगा। वहीं 6 माह का बीटीसी प्रशिक्षण हासिल करने वाले बीएड व बीपीएड डिग्री धारकों को टीईटी TET परीक्षा Exam में शामिल हाेने को लेकर स्थितियां स्पष्ट नहीं हैं। उनका बीटीसी BTC प्रशिक्षण पूर्ण नहीं माने जाने की दशा में फिर से बीडीसी प्रशिक्षण लेना होगा।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join