TET कानून संशोधन के खिलाफ आक्रामक हुए प्रदेश के शिक्षक, 16 सितंबर को पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन
सभी शिक्षकों Teacher के लिए टीईटी tet अनिवार्य किए जाने के सुप्रीम कोर्ट SC के फैसले के बाद पैदा हुई स्थिति को लेकर चिंतित प्रदेश भर के शिक्षक धीरे-धीरे आंदोलन की राह पर चल निकले हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ Teacher Sangh की रविवार को लखनऊ स्थित शिक्षक भवन में हुई बैठक में 16 सितंबर September को प्रदेश भर में प्रदर्शन की घोषणा की गई है।संघ के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्ष, मंत्री आदि की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि 1 सितंबर के सुप्रीम कोर्ट SC के निर्णय से शिक्षकों Teacher की नौकरी job पर आए संकट से सभी दुखी हैं। उन्होंने कहा कि टीईटी TET को लेकर केंद्र सरकार government द्वारा बनाए गए कानून के क्रम में सुप्रीम कोर्ट SC द्वारा दिए निर्णय से देश भर के 20 लाख शिक्षकों Teacher के सामने संकट खड़ा हुआ है।
प्रदेश pradesh में भी इससे प्रभावित होने वालों की बड़ी संख्या है।संघ इसके लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगा। बैठक meeting में निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कानून में संशोधन के लिए 16 सितंबर September को प्रदेश के सभी बीएसए BSA कार्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही पीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम DM के माध्यम से भेजा जाएगा। इसमें सभी शिक्षक शामिल हो।
संघ के महामंत्री संजय सिंह Sanjay Singh ने बताया कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल इस मामले में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलेगा। इसके बाद भी जरूरत पड़ी तो इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी। बैठक meeting में कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधे रमण त्रिपाठी, प्रांतीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।




