तीसरी कक्षा तक के बच्चों को अभी तक नहीं मिलीं किताबें

By Jaswant Singh

Published on:

basic shiksha vibhag

तीसरी कक्षा तक के बच्चों को अभी तक नहीं मिलीं किताबें

गाजीपुर: नए शिक्षा सत्र में विद्यालय vidalaya खुले 10 दिन day बीत गए हैं लेकिन परिषदीय विद्यालय vidalaya में पढ़ने वाले कक्षा एक से तीन तक के बच्चों के बस्ते नई पुस्तकों से खाली हैं। नतीजा उन्हें पुरानी पुस्तकों book के सहारे काम चलाना पड़ रहा है।हर बच्चे को शिक्षा मिले, इसके लिए शासन की ओर से तमाम प्रोत्साहन योजनाएं yojnaon चलाई जा रही हैं। 

बच्चों को यूनिफॉर्म से लेकर जूता-मोजा, बैग, स्वेटर आदि के लिए जहां 12 सौ रुपये rupye उनके अभिभावक के खाते में भेजे जा रहे हैं, वहीं सभी बच्चों को निशुल्क पुस्तकों के वितरण की व्यवस्था भी की गई है। जिले में 2266 परिषदीय विद्यालय vidalaya संचालित होते हैं।

इनमें 1462 प्राथमिक, 350 उच्च प्राथमिक और 454 कंपोजिट स्कूल हैं। इनमें 2 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं का नामांकन है। कक्षा चार से लेकर आठ तक के बच्चों को नए सत्र की शुरुआत में ही किताबें Book उपलब्ध कराने के लिए जिले को 13 लाख Lakh से अधिक किताबें मिल चुकी हैं।

इनका वितरण बच्चों में शुरू हो गया। नए सत्र से कक्षा तीन में एनसीईआरटी आधारित नई किताबें book लागू होनी है। कक्षा एक और दो की एनसीईआरटी आधारित किताबें Book पिछले सत्र से लागू हुई थीं लेकिन इन दोनों कक्षाओं class की भी किताबें अब तक नहीं आई हैं।

नए सत्र का आगाज हुए 10 दिन day से अधिक हो गए लेकिन कक्षा एक से तीन तक के बच्चों के हाथ किताबों Book से खाली हैं। शिक्षकों teacher ने अगली कक्षा में पहुंच चुके बच्चों की किताबें इन बच्चों के लिए मुहैया करा दी है। उनका कहना है कि जैसे ही नई किताबें मिल जाएंगी, वह इन बच्चों को उपलब्ध करा दी जाएगी। ऐसे में बच्चों को तब तक पुरानी किताबों से काम चलाना पड़ेगा।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```