3 प्रश्नों का जवाब देने पर माने जाएंगे निपुण, पढ़िए सूचना

3 प्रश्नों का जवाब देने पर माने जाएंगे निपुण, पढ़िए सूचना

प्रतापगढ़ : जिले District के परिषदीय विद्यालयों vidalaya के कक्षा एक और दो के बच्चों की दक्षता का आंकलन गणित व भाषा के सवालों से किया जाएगा। प्रति मिनट 45 शब्द पढ़ने व चार में से तीन सवालों के सही जवाब देने पर बच्चे निपुण माने जाएंगे।दूसरे चरण में जिले District 417 स्कूलों में 60 टीमों द्वारा आंकलन किया जाएगा। राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा इन स्कूलों school की सूची भेजी गई है। इसकी जिम्मेदारी डीएलएड के प्रशिक्षुओं को दी गई है। 17 से 28 फरवरी तक आंकलन किया जाएगा। डीएलएण्ड के प्रशिक्षुओं को उन्हें प्रति विद्यालय 250 रुपये rupye का भुगतान किया जाएगा।

School Holidays : दिनाँक 17 से 20 फरवरी तक 8वीं तक के विद्यालयों में अवकाश, लेकिन टीचर्स के लिए निर्देश

शैक्षणिक सत्र के दिसंबर में जिले के 723 स्कूलों school के विद्यार्थियों का आंकलन किया जा चुका है। दो चरणों का एक साथ परिणाम जारी किया गया जाएगा। स्टेट रिसोर्स पर्सन आशुतोष निर्मल ने बताया कि दूसरे चरण का 17 से 28 फरवरी के बीच क्रियान्वयन होगा। इसके लिए 417 विद्यालय vidalaya चिन्हित किए गए हैं। डायट के डीएलएड प्रशिक्षु रैंडम आधार पर अधिकतम 12 बच्चों की क्षमता की जांच करेंगे। बीएसए ने बताया कि विद्यालय vidalaya निपुण आंकलन निर्धारित समय सीमा के में पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join