Teachers News : धार्मिक एवं राष्ट्रीय भावना का अनादर करने पर शिक्षक निलंबित, पढ़िए सूचना
बिजनौर: सोशल मीडिया social media पर एक कंपोजिट विद्यालय vidalaya हरवंशपुर धारम का वीडियो वायरल video हो रहा है। इसमें शिक्षक विद्यालय vidalaya में पढ़ रहे बच्चों के बीच आपस में धार्मिक भावनाओं का गलत प्रचार कर रहे हैं।बीएसए वायरल वीडियो video का संज्ञान लेते हुए धार्मिक एवं राष्ट्रीय भावना का अनादर करने में शिक्षक सलाऊद्दीन को निलंबित कर दिया।
बीएसए BSA ने बताया कि वायरल वीडियो video में एक धर्म के विद्यार्थियों को जबरन उर्दू भाषा पढ़ने के लिए मजबूर किया जा रहा था। उर्दू नहीं पढ़ने वाले दूसरे समुदाय के विद्यार्थियों की पिटाई करवाई। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी BEO कोतवाली से आख्या मांगी गई। उनकी आख्या के आधार पर शिक्षक teacher सलाऊद्दीन को प्रथम दृष्टया दोषी पाया। निलंबन अवधि में मोहम्मद सलाऊद्दीन को उच्च प्राथमिक विद्यालय जहानाबाद खोबड़ा विकास क्षेत्र कोतवाली से संबद्ध किया गया है।