Teacher & student viral video: स्कूल से भागे बच्चे के पीछे दौड़ी टीचर, दिया इस चीज का लालच, वीडियो देख दिल हार बैठे लोग, देखें वायरल वीडियो
अरुणाचल प्रदेश arudhanchal pradesh से आया एक वीडियो सोशल मीडिया social media पर लोगों का दिल जीत रहा है. इस वीडियो video में एक छोटा बच्चा स्कूल School से भागता हुआ नजर आता है और उसके पीछे-पीछे दौड़ रही होती हैं उसकी टीचरइस दिलचस्प और मजेदार पल को इंस्टाग्राम पर Sonam Jangmu ने शेयर किया है, जिसे अब तक 3.9 मिलियन million से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇👇👇
View this post on Instagram
स्कूल से भागा छोटा बच्चा, पीछे दौड़ती रही टीचर (Arunachal Pradesh viral video)
वीडियो video में बच्चा जोर-जोर से रोते हुए स्कूल बैग school bag कसकर पकड़े भाग रहा है. वह किसी की नहीं सुनता, न पीछे मुड़कर देखता है और न ही रुकने का नाम लेता है. सोनम नाम की यह टीचर teacher लगातार बच्चे को मनाने की कोशिश करती हैं, लेकिन बच्चा बिल्कुल नहीं मानता. अंत में टीचर teacher एक इमोशनल ट्रिक अपनाती हैं, उसे मफिन का पैकेट दिखाकर रोकने की कोशिश करती हैं. बच्चे ने थोड़ी नाराजगी के साथ ही सही, लेकिन आखिरकार मफिन स्वीकार कर ही लिया।