‎अध्यापिका ने ऑनलाइन कमाने के चक्कर में गंवाए 60 हजार

By Jaswant Singh

Published on:

‎अध्यापिका ने ऑनलाइन कमाने के चक्कर में गंवाए 60 हजार

‎एक सरकारी अध्यापिका के साथ 60 हजार रुपये की ठगी हो गई। पुलिस शिकायत में ककराला निवासी अनुराधा ने बताया कि वह सरकारी अध्यापिका है। 31 दिसंबर को उसके वाट्सएप पर मैसेज आया, उन्होंने आनलाइन घर बैठे जॉब करने की सलाह दी।

1 20250130 101851 0000

और वाट्सएप नंबर पर लिंक भेजकर टास्क दिया। उसे स्टार देने के लिए कहा और उस लिंक पर क्लिक करके उनके कहें अनुसार स्टार दिए। उसके बाद उन्होंने टेलीग्राम ज्वाइन करने के लिए कहा।शिकायत में बताया कि उसने टेलीग्राम डाउनलोड कर लिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि आप 15000 रुपये ट्रांसफर करोगे तो आपको 21,000 रुपये प्रॉफिट सहित वापस मिलेंगे।

उसे चार जनवरी को उनके बताए अनुसार 15,000 रुपये उनके बताए अनुसार ट्रांसफर कर दिए। लेकिन उन्होंने 21,000 रुपये उसके बैंक खाते में वापस नही डाले। फिर उन्होंने कहा कि आप 45,000 रुपये ओर ट्रांसफर करों इसके बाद 21000 ओर 45,000 रुपये एक साथ वापस हों जाएंगे। साइबर ठगों ने अध्यापिका से 60 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```