तबादलों, ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ शिक्षक करेंगे विरोध प्रदर्शन, 31 जुलाई को हर जिले में होगा विरोध
सरकार government की शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ 31 जुलाई July को प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर माध्यमिक शिक्षक धरना व प्रदर्शन करेगें। इस निर्णय रविवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ teacher sangh (पांडेय गुट) की दारुलशफ़ा बी ब्लॉक में हुई राज्य परिषद की बैठक meeting में लिया गया।बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार पटेल jitendra kumar patel ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, 2 हजार बचे शिक्षकों teacher को पुरानी पेंशन का लाभ देने, 2300 तदर्थ शिक्षकों teacher का वेतन vetan भुगतान और नियमितीकरण नहीं किया गया है। इससे शिक्षकों teacher में काफी नाराजगी है।
ये भी पढ़ें 👉 6 सफाई कर्मी और एक शिक्षक निलंबित
महामंत्री आशीष कुमार सिंह ने निदेशालय स्तर पर लंबित ऑफलाइन तबादला सूची न जारी कर, आनलाइन तबादला पाए शिक्षकों teacher को कार्यभार न ग्रहण कराने पर नाराजगी जताई। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से इस पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने की माग की। बैठक में शिक्षक teacher नेताओ ने शिक्षकों, छात्रों की आनलाइन हाजिरी के आदेश पर कड़ा विरोध जताते हुए, इसे तत्काल वापस लिए जाने की भी मांग की।
बैठक meeting में प्रधान संरक्षक अमरनाथ सिंह, संरक्षक भगवान शंकर त्रिवेदी, प्रादेशिक उपाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, विजय कुमार सिंह, सुरेश चंद वैश्वार, उपाध्यक्ष ओपी त्रिपाठी, सुरेश मित्तल, रमेश चंद सिंह, जगदीश पांडेय, बच्चू लाल भारती, तारा सिंह आदि उपस्थित थे।