स्वच्छता को लेकर गुरुजी को देनी होगी जानकारी, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

स्वच्छता को लेकर गुरुजी को देनी होगी जानकारी, पढ़िए सूचना

मऊ: बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के परिषदीय विद्यालयों vidyalaya में बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाए जाने के साथ साथ स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। विद्यालय vidyalaya में स्वच्छता के बारे में जानकारी information अब शासन को पोर्टल portal के माध्यम से दी जाएगी।इसके लिए शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जनपद के 1208 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालय vidyalaya संचालित है। इन विद्यालयों vidyalaya में पढ़ने वाले बच्चों को डीबीटी DBT के माध्यम से योजनाओं Yojnaaon का लाभ दिया जाता है। डीबीटी DBT के जरिए पैसा विद्यार्थियों के खातों में ट्रांसफर किया जाता है। जिसके जरिए अभिभावक बच्चों की यूनिफार्म uniform आदि खरीदते हैं।

परिषदीय विद्यालयों vidyalaya में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा shikha का लाभ मिल सके। इसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। परिषदीय विद्यालयों vidyalaya में पढ़ने वाले बच्चों को माड्यूल के जरिए पढ़ाया जाता है। तो वहीं स्मार्ट ज्ञान विद्यार्थियों को दिया जा रहा है। अब विद्यालयों students में पढ़ाई के साथ साथ स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। बच्चों को साफ सफाई के लिए प्रेरित किया जाता है तो इसके अलावा गोष्ठी, नुक्कड नाटक आदि के जरिए बच्चों को जागरुक किया जा रहा है।

परिषदीय विद्यालयों vidyalaya में तैनात शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के स्तर से अब विद्यालय में होने वाली समस्त स्वच्छता गतविधियों की जानकारी शासन स्तर पर पोर्टल portal के माध्यम से भेजनी होगी। इसके लिए शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किए जा चुके है। नियमित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के स्तर से जानकारी पोर्टल portal पर देनी होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि विभाग से मिले निर्देश को सभी बीईओ beo को निर्देशित किया जा चुका है। सभी स्कूलों school में स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक किया जाएगा।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```