सरप्लस शिक्षकों का होगा समायोजन, पढ़िए सूचना

सरप्लस शिक्षकों का होगा समायोजन, पढ़िए सूचना

जिले में कई विद्यालय vidalaya ऐसे हैं, जहां छात्रों के अनुपात से अधिक शिक्षक व शिक्षिकाएं तैनात हैं। ऐसे विद्यालयों के शिक्षकों teacher को समायोजित किया जाएगा। समायोजन के लिए शिक्षक व शिक्षिकाएं 24 से 27 जुलाई July तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।जिन विद्यालयों vidalaya में छात्र संख्या अधिक है और शिक्षक-शिक्षिकाओं की तैनाती कम है, उनमें बच्चों की पढ़ाई में शिक्षकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर: शिक्षामित्रों को लेकर महानिदेशक महोदया की तरफ से आया बड़ा व महत्वपूर्ण आदेश, जानिए क्या कहा गया है इसमें?

ऐसे विद्यालयों vidalaya में बच्चों की पढ़ाई के साथ योजनाओं yojnaon का भी सही तरह क्रियान्वयन नहीं हो पाता है। ऑनलाइन आवेदनों का 28 जुलाई July तक सत्यापन कराया जाएगा। साॅफ्टवेयर के माध्यम से बीएसए BSA को स्थानांतरण की कार्यवाही करते हुए सूची जारी करनी होगी।

ये भी पढ़ें 👉 CM योगी ने बेसिक शिक्षा मंत्री ने की मुलाकात, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशको के मानदेय पर हुई बातचीत? महाबहस का वीडियो देखें

Leave a Comment

WhatsApp Group Join