Supreme Court TET Case : अब तक 9 Review Petition दाखिल, तमिलनाडु सरकार भी शामिल

Supreme Court TET Case : अब तक 9 Review Petition दाखिल, तमिलनाडु सरकार भी शामिल

सुप्रीम कोर्ट टेट अनिवार्यता केस 

बड़ी खबर 🔥

अब तक 8 रिव्यु पड़ चुके है अब तमिलनाडु सरकार ने भी रिव्यु फ़ाइल कर दिया है तो कुल संख्या 9 हो गई है (मुख्य याचिकाएं और विवाद तमिलनाडु का ही था)

इसमे अधितकर सरकार और शिक्षक संगठनों ने फ़ाइल किये है सिर्फ एक रिव्यु किसी ने व्यक्तिगत फ़ाइल किया है 

उत्तर प्रदेश सहित अब तक केरल और महाराष्ट्र सरकार(शिक्षा विभाग) की तरफ से रिव्यू फाइल हुए है 

उत्तर प्रदेश से सरकार के अलावा अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने रिव्यु फ़ाइल किया है

निम्न 8 रिव्यु फ़ाइल हुए है 

1-स्टेट ऑफ यूपी 

2-ऑल इंडिया प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन 

3-स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया 

4-उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 

5-अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ झारखण्ड

6-डिसीया अध्यापक परिषद (NTU) केरल

7-ऑल इंडिया टीचर्स फेडरेशन

8-योगराज सिंह

9-तमिलनाडु सरकार 

ये सभी एक दूसरे या उत्तर प्रदेश सरकार के रिव्यु के डिफेक्ट दूर करने का इंतजार कर रहे है उसके बाद सभी अपने रिव्यु के डिफेक्ट्स दूर करा कर लिस्ट करायेगे 

जैसा कि कई एडवोकेट से बात करने के बाद जानकारी हुई है कि सभी पक्ष अभी केंद्र का रुख देखना चाहते है उसके बाद कोर्ट में लिस्ट कराए जाएंगे जिसकी संभावना दीपावली के

अवकाश के बाद ही है

✍️वृजेन्द्र कश्यप की कलम से

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join