Shikshamitra News : सुशील कुमार यादव ने प्रमुख सचिव से की मुलाकात, शिक्षामित्रो के मानदेय वृद्धि एंव मूल विद्यालय कार्यक्रम जारी करने का निवेदन

Shikshamitra News : सुशील कुमार यादव ने प्रमुख सचिव से की मुलाकात, शिक्षामित्रो के मानदेय वृद्धि एंव मूल विद्यालय कार्यक्रम जारी करने का निवेदन

माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रमुख सचिव श्री संजय प्रसाद जी से मुलाकात कर मानदेय वृद्धि के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कराने एवं मूल विद्यालय वापसी का कार्यक्रम जारी कराने का निवेदन किया संगठन के संरक्षक, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष श्री आर के वर्मा जी, महामंत्री श्री आर के निगम जी, उपाध्यक्ष श्री जे के सचान जी, जिलाध्यक्ष फतेहपुर सुशील तिवारी जी मौजूद रहे।

IMG 20250523 151333 811

 

ये भी पढ़ें 👉 UP में नौकरी से निकाले जा रहे संविदा कर्मचारी, महज इतने साल की पदस्थापना के बाद हुए बाहर, अब ….

Leave a Comment

WhatsApp Group Join