Sukanya Samriddhi Yojana: 500 रुपए महीने जमा करने पर 21 साल में कितना पैसा मिलेगा? पढ़िए डिटेल्स
सुकन्या समृद्धि योजना yojna केंद्र सरकार Central Government द्वारा देश की बेटियों के लिए शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजनाओं yojnaon में से एक है। इसमें हर महीने mahine एक निश्चित रकम जमा कर बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए अच्छा पैसा paisa जोड़ सकते हैं।सुकन्या समृद्धि योजना yojna में आप चाहें तो बेटी के नाम हर महीने 500 रुपए rupye जमा करके भी उसकी पढ़ाई और शादी के लिए अच्छी-खासी रकम जोड़ सकते हैं।
फॉर्म अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
👇👇
https://www.india.gov.in/sukanya-samriddhi-yojna
सुकन्या समृद्धि योजना yojna 21 साल में मैच्योर होती है। हालांकि, लड़की की उम्र 18 साल होने के बाद पढ़ाई के लिए इस खाते से पैसा निकाला जा सकता है, लेकिन पूरी रकम 21 साल के बाद ही मिलती है।सुकन्या समृद्धि पॉलिसी Policy के तहत पोस्ट ऑफिस post office या बैंक Bank में आसानी से खाता खुलवाया जा सकता है। इसके लिए बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट, माता-पिता का पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ और पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
सुकन्या समृद्धि योजना yojna में अगर कोई शख्स 2021 से बेटी के लिए 500 रुपए महीना mahine जमा कर रहा है तो 15 साल year में उसके द्वारा जमा की गई कुल रकम 90,000 रुपए rupye होगी। इस पर उसे 1,87,103 रुपए ब्याज मिलेगा। यानी 2042 में मैच्योरिटी पर उसे कुल 2,77,103 रुपए rupye मिलेंगे।वहीं, अगर कोई शख्स 1000 रुपए महीना जमा करता है तो उसके द्वारा 15 साल में जमा की गई कुल रकम 1.80 लाख होगी। इस पर उसे 3,74,206 रुपए rupye ब्याज मिलेगा। वहीं मैच्योरिटी पर मिलने वाली कुल रकम 5,54,206 रुपए होगी।
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत एक परिवार में अधिकतम दो बेटियों के खाते खोले जा सकते हैं। हालांकि, जुड़वां बच्चों वाले परिवार में दो से ज्यादा खाते Account खोले जा सकते हैं। SSY स्कीम scheme में निवेश करके आप चाहें तो 1.5 लाख Lakh रुपए तक का टैक्स Tax बेनिफिट benefit भी ले सकते हैं।