हस्ताक्षर कर गायब मिले प्रधानाध्यापक निलंबित, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

निलंबित

हस्ताक्षर कर गायब मिले प्रधानाध्यापक निलंबित, पढ़िए सूचना

अंबेडकरनगर। शिक्षा क्षेत्र टांडा के उच्च प्राथमिक विद्यालय vidalaya जगन्नाथपुर का बीते 26 अप्रैल April को बीएसए BSA भोलेंद्र प्रताप सिंह ने औचक निरीक्षण किया था। प्रधानाध्यापक headmaster जमीर अहमद अध्यापक उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर विद्यालय से गायब थे, जबकि सहायक अध्यापक अंजू बिना किसी स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित थीं।सहायक अध्यापक AT जयनारायण वर्मा उपस्थित मिले थे।

निरीक्षण के समय सुबह 08:48 बजे तक विद्यालय vidalaya में कुल नामांकित छात्र संख्या 20 के मुकाबले एक भी बच्चा नहीं आया था। जयनारायण वर्मा ने बच्चों के अभी आने व प्रधानाध्यापक headmaster के एमडीएम का सामान लेने जाने की जानकारी information दी। यहां कक्षा छह में चार नवीन नामांकन करने की बात कही गई, लेकिन इसका ब्योरा रजिस्टर पर नहीं दर्ज था। करीब 20 मिनट प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचे, लेकिन अनुपस्थित रहने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। वहीं बच्चों के शादी में जाने की वजह बताई।

इसके बाद भी एमडीएम MDM में लगातार उपस्थिति दर्ज की जा रही थी। इसके अलावा पुस्तकें न वितरित, कई पंजिकाएं उपलब्ध न कराने, जैसी अनियमितताएं भी पाई गईं। बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए बीईओ BEO भियांव व कटेहरी को जांच सौंपी है। बीएसएस ने बताया कि जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई कर जाएगी।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```