SIR latest update : वो लोग जो SIR फार्म को तवज्जो नहीं दे रहे हैं
वो लोग जो SIR फार्म को तवज्जो नहीं दे रहे हैं नोटिस आने के बाद दफ़्तरों और अधिकारियों के पास चक्कर काटेंगे परिस्थिति सदा एक समान नहीं रहती है अभी लोगो को समझाने की बहुत कोशिश की जा रही है। अन्य कोई विकल्प हमारे पास नहीं है
जिस तरह से आज हम अपने बड़ों के 2003 के वोट ढूंढ रहे हैं, आने वाले समय मे हमारी नस्ले हमारे कागज ढूंढ रही होंगी कि 2025 में जब SIR हुई थी तो हमारे दादा या परदादा ने अपना नाम दर्ज कराया था या नहीं, और अगर खुदा ना खस्ता किसी वजह से उन्हें हमारा नाम 2025 की वोटर लिस्ट मे नहीं मिला तो आप सोच सकते हो कि उनके साथ कितनी बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है, इसीलिए इसे सिर्फ एक वोट समझकर मत छोड़ देना जागरूक बनो और जागरूकता फैलाओ और एक दूसरे की मदद करते रहो, हमारे गांव, शहर, गली मोहल्ले और हमारी कोई भी रिश्तेदारी मे कोई आदमी ऐसा ना बचे जिसका SIR फार्म न जमा हो जाए