SIR: बीएलओ ने ड्यूटी करने से इन्कार कर फोन किया बंद, दो शिक्षक निलंबित, पढ़िए सूचना
औरैया। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआइआर)SIR से किनारा करते हुए बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) BLO की ड्यूटी duty न करने पर तीन सहायक अध्यापकों Teacher के बाद दो और शिक्षकों Teacher को निलंबित किया गया।यह कार्रवाई शनिवार को की गई। बिधूना विकास खंड अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय vidalaya सिरयांवा के अध्यापक अजय कुमार कन्नौजिया के खिलाफ कार्रवाई इस बात पर की गई कि उन्होंने बीएलओ BLO ड्यूटी duty से इन्कार करते हुए शुक्रवार को फोन स्विच आफ कर लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी के आदेश पर बीएसए BSA ने निलंबन की कार्रवाई की।
एकल स्कूलों को भेजे गए शिक्षक, सरप्लस के हटाए गए, पढ़िए सूचना
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी (बीएसए) BSA संजीव कुमार ने बताया कि भाग्यनगर ब्लाक स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजमतपुर की सहायक अध्यापक ममता देवी तहसील अजीतमल से बीएलओ BLO की सामग्री प्राप्त नहीं की। अधिकारियों की बातों को अनसुना किया गया। 8 जनवरी को नोटिस notice दी गई तो उन्होंने उसे भी लेने से मना कर दिया। खंड शिक्षाधिकारी BEO सहार उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा को जांच सौंपी गई है।
इससे पूर्व बिधूना विकास खंड में सहायक अध्यापक नेहा प्राथमिक विद्यालय vidalaya (प्रावि) मल्हौसी को निर्वाचन की आचार संहिता और कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करने पर निलंबित किया गया। भाग्यनगर ब्लाक अंतर्गत सहायक अध्यापक AT प्रभा देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय गदनपुर को भी निलंबित किया गया। एक कार्रवाई ऐरवाकटरा विकास खंड में एक शिक्षक के खिलाफ की गई। वहीं विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-203 दिबियापुर के तहत नियुक्ति बूथों पर बीएलओ BLO की ड्यूटी Duty प्राप्त न करने पर 20 सहायक अध्यापकों Teacher को अंतिम चेतावनी देकर नोटिस दी गई है।