सिम SIM चालू रखने के लिए करें इन Plans से रिचार्ज, सबसे सस्ता 98 रुपए का, देखिए लिस्ट

By Jaswant Singh

Published on:

सिम SIM चालू रखने के लिए करें इन Plans से रिचार्ज

सिम SIM चालू रखने के लिए करें इन Plans से रिचार्ज, सबसे सस्ता 98 रुपए का, देखिए लिस्ट

अगर आप 200 रुपये से कम में अपना सिम एक्टिव Active रखना चाहते हैं तो जियो, एयरटेल Airtel और वीआई के इन प्लान्स से रिचार्ज Recharge कर सकते हैं। ये प्लान उन यूजर्स User की परेशानी को दूर करेंगे जो दो सिम यूज user करते हैं।यहां हम आपको बता रहे हैं Airtel, Vi और Jio के सबसे सस्ते प्रीपेड prepaid प्लान के बारे में जिनके साथ आप अपने सिम कार्ड seem card को बेहद कम खर्च कर एक्टिव active रख सकते हैं।

Jio का सबसे सस्ते सिम एक्टिव प्लान

रिलायंस जियो reliance Jio का सबसे सस्ता सिम seem चालू रखने वाले प्लान की कीमत 189 रुपये rupye है। इस प्लान से रीचार्ज recharge करने पर 28 दिनों day’s की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान plan अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा टोटल 2GB डेटा के साथ आता है। इसके अलावा प्लान में टोटल 300 SMS भी मिल रहे हैं। इस प्लान से रीचार्ज recharge करने पर JioCinema, JioCloud और JioTV ऐप्स का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है। वहीं जियो Jio के पास एक 209 रुपये का प्लान भी जिसमें 22 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान रोज 1GB डेटा मिलता है, बाकि सभी बेनेफिट्स benefit 199 रुपये वाले प्लान plan जैसे ही हैं।

सिम SIM चालू रखने के लिए करें इन Plans से रिचार्ज
सिम SIM चालू रखने के लिए करें इन Plans से रिचार्ज

Airtel का सबसे सस्ता SIM एक्टिव प्लान

Airtel 199 रुपये rupye का प्लान सबसे सस्ता सिम एक्टिव seem active रखने वाला प्लान plan है, इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। प्लान plan में टोटल 2GB डेटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल voice call की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही प्लान में 100 SMS मिलते हैं। प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम का सब्सक्रिप्शन मिलता है जिसके जरिये आप मूवी, टीवी शो देख सकते हैं।

Vi का सबसे सस्ता SIM चालू रखने वाला प्लान

वोडाफोन vodaphone आइडिया यूजर्स 98 रुपये में अपना सिम एक्टिव Active रख सकते हैं। इस प्लान plan में आपको 10 दिन day की वैलिडिटी मिलती है। वीआई एक इस प्लान में आपको 200mb डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स का फायदा मिलता है। लेकिन ध्यान दें कि प्लान में कोई SMS बेनिफिट benefit नहीं दिया जाता है।

इसके अलावा 200 रुपये rupye से कम में दो और प्लान भी ऑफर offer करता है जिनकी कीमत 155 रुपये और 189 रुपये है। Vi के 155 रुपये वाले प्लान में 20 दिन day की वैलिडिटी और टोटल 1GB डेटा मिलता है वहीं 189 रुपये के प्लान में 26 दिन day की वैलिडिटी और 1GB डेटा ऑफर किया जाता है। दोनों प्लान plan में अनलिमिटेड unlimited कॉल्स call का फायदा दिया जाता है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```