शिवकुमार शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष का शिक्षामित्रो को बडा संदेश, जानिए क्या कहा उन्होंने

By Jaswant Singh

Published on:

शिवकुमार शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष का शिक्षामित्रो को बडा संदेश, जानिए क्या कहा उन्होंने

प्रदेश के सभी सम्मानित साथियों शिक्षामित्र भाइयों और बहनों कल कल के संबंध में हमने पूर्व में ही लिख दिया था कि जब तक कुछ माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा किया नहीं जाता है तब तक हम लोगों को किसी भी प्रकार के समाचार अथवा चैनल की सूचनाओं पर भरोसा नहीं करना है।।

जब वार्ता बहुत तेज हुई तो संबंधित लोगों से हम लोगों ने चर्चा किया।।

जबकि उसके एक दिन पूर्व माननीय श्रीचंद शर्मा जी के साथ हम लोग पूरे दिन शासन में ही थे महामंत्री जी, अजय सिंह हमारे साथ में थे कहीं से किसी भी प्रकार की कोई सूचना ऐसी नहीं थी कि कल हमारा प्रकरण कैबिनेट में जाएगा।।

लेकिन माननीय मुख्यमंत्री जी की इच्छा शक्ति पर निर्भर है वह किसी भी समय कर सकते हैं तो लोगों में आशा जगी हमने भी संबंधित लोगों से वार्ता किया।।

ये भी पढ़ें 👉 Prerna DBT App New Version 1.0.0.52 Launched || प्रेरणा डीबीटी एप का नया वर्जन Download या Update करे

अमवा कासगंज के विधायक से तेज भान जी की चर्चा हुई माननीय विधायक जी ने माननीय मंत्री बेसिक शिक्षा से वार्ता किया तो माननीय मंत्री जी ने भी कुछ संकेत दिया तो तेज भान जी ने लिख दिया।।

मैं आप सबको आश्वस्त करता हूं कि जब आग बढ़ चुकी है तो निश्चित ही जलना ही है हमारा काम माननीय मुख्यमंत्री जी के पटल पर है आधिकारिक रूप से लोग तैयार हैं अब माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रतीक्षा हो रही है कार्य होना निश्चित है।।

यद्यपि किसी भी प्रकार से कार्य नहीं होगा तो अपनी बैठक में जो एजेंडा तय होगा उस पर ही काम किया जाएगा ।।

अभी कुछ समय तक हम लोग संवेदनहीनता ना करें और प्रतीक्षा करें संगठन का एक-एक पदाधिकारी पूरी ईमानदारी के साथ इस बात के लिए मेहनत कर रहा है कि शिक्षामित्र के दिन अच्छे हो ।।

आप सबने प्रतीक्षा किया है बड़े ही धैर्य के साथ आप सरकार की तरफ देख रहे हैं हम भी आपके बल और संयम की ताकत के वल पर पूरी टीम के साथ संघर्ष कर रहे हैं।।

यह हमारा अकेला संघर्ष नहीं है यह हमारे टीम के लोगों की मेहनत है कि माननीय मुख्यमंत्री जी तक हम लोग मिल चुके हैं एक बार पुनः मिलाने की दृढ़ इच्छा शक्ति है कई माननीयों से मुख्यमंत्री जी ने इस बात के लिए अस्वस्थ किया है कि इनसे मिलेंगे बात करेंगे लेकिन उनका कुछ कर दे तब बुलाया जाए।।

उस वक्त की हम लोगप्रतीक्षा कर रहे हैं हम आप सभी लोग संयमित और सुरक्षित रहकर के ही अपने लोगों को आगे बढ़ा सकते हैं इसमें आप सब का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है ।।

हमारे एक साथी आदरणीय रमेश चंद्र मिश्रा जी इस समय जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं हम सब लोग दुआ करें कि वह भी स्वस्थ हो ।।

किसी भी प्रकार से आपस में बहस अपने लोग न करें कुछ ग्रुपों पर हमने कल देखा तेज भान जी के लिए लोग बहुत कुछ लिख रहे थे मैं फिर कहता हूं कि वह संगठन के अंग है उन्होंने मंत्री जी से बात करके अपनी बात कही थी माननीय मुख्यमंत्री जी की कृपा दृष्टि नहीं हो पाई उसमें उनका कोई दोस्त नहीं है इसलिए एक दूसरे पर प्रतिक्रिया न करें एक दूसरे के सहयोगी बन करके हम और आप अपने मिशन को लक्ष्य बनाकर लक्ष्य की तरफ इस तरह बढ़ें और लक्ष्य को हासिल करें इसी में सबकी सफलता है।। धन्यवाद आपका
शिव कुमार शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ उत्तर प्रदेश।।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```