शिवकुमार शुक्ला का शिक्षामित्रो को बडा संदेश, जानिए क्या कहा उन्होंने, समर कैंप को लेकर कही यह बात

By Jaswant Singh

Published on:

शिवकुमार शुक्ला का शिक्षामित्रो को बडा संदेश,

शिवकुमार शुक्ला का शिक्षामित्रो को बडा संदेश, जानिए क्या कहा उन्होंने, समर कैंप को लेकर कही यह बात

प्रदेश के सम्मानित शिक्षामित्र साथियों भाइयों बहनों आप सबको अवगत कराना है कि समर कैंप संचालन का जब से पत्र जारी हुआ है तब से लगातार हमारे साथ ही अपने-अपने विचार प्रकट कर रहे हैं कुछ के भाव अच्छे हैं कुछ अपने हिसाब से उसका विश्लेषण कर रहे हैं।

 मेरा मानना है कि हमारे साथियों का जो फोन आया उनकी पीड़ा सिर्फ इतनी है कि विद्यालय के कार्यालय का प्रभार हमारे पास नहीं होता है ना ही अनुदेशकों के पास होता है ऐसी स्थिति में कार्य सरकार के इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अथवा इंचार्ज प्रधानाध्यापक को भी सम्मिलित किया जाए जिससे वह विद्यालय समय से खोलें और समय से बंद करें।

 आप सबके साथ मैं अपनी बात को मैं संबद्ध करता हूं और महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश को इस आशय का पत्र संदर्भित करते हुए सोमवार को संगठन के द्वारा प्रेषित किया जाएगा की कार्य सरकार के किसी भी कार्य में शिक्षामित्र पीछे नहीं है परंतु विद्यालय को खोलने और बंद करने जैसे कार्य में जिन विद्यालयों में समर कैंप चलेगा वहां से संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक की उपस्थिति भी अनिवार्य की जाए ,,उनकी उपस्थिति में कार्यक्रम संचालित हो हमारे साथियों भाइयों बहनों को उपस्थित रहने में किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं है।

शिवकुमार शुक्ला का शिक्षामित्रो को बडा संदेश,

 सभी लोग उपरोक्त कार्यक्रम को संपन्न करेंगे परंतु संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक /इंचार्ज प्रधानाध्यापक साथ हो।

 इसलिए इस पर बहस करना आप लोग बंद कर दीजिए यह कोई नया विषय नहीं है सरकार के नित्य नए कार्यक्रम प्रशिक्षण कैंप आदि चलते रहते हैं उसी का एक अंग है इसके बदले जो साथी काम करेंगे उनको पारितोषिक के रूप में सरकार का एक निश्चित मानक है जो ₹6000 संबंधित साथियों को मिलेगा रही बात विरोध की जिनको कुछ नहीं करना है वह लगातार विरोध करते रहते हैं।

 B L O / जनगणना हाउसहोल्ड सर्वे सहित तमाम कार्यक्रमों का विरोध करते हैं और जब काम आता है तो निश्चित रूप से करते भी हैं और उसका जो प्रोत्साहन राशि प्राप्त होता है वह उन्हें प्राप्त होता है इसलिए जो त्रुटि है सिर्फ और सिर्फ जिन विद्यालयों में कार्यक्रम चलना है उनके प्रधानाध्यापकों की भी तैनाती की जाए।

इसके संबंध में सोमवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा को संगठन द्वारा पत्र प्रेषित कर दिया जाएगा इसके संबंध में मेरे द्वारा महामंत्री से व अन्य पदाधिकारी गणों से वार्ता कर लिया गया है आप लोग निश्चिंत होकर अपना काम करें ।।

धन्यवाद।

आपका 

 शिव कुमार शुक्ला 

 प्रदेश अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा में उत्तर प्रदेश।।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```