शिक्षिका पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर शिक्षक निलंबित

By Jaswant Singh

Published on:

अश्लील वीडियो मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित, जांच बीईओ सासनी को सौंपी, पढ़िए सूचना

शिक्षिका पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर शिक्षक निलंबित

बाराबंकी: त्रिवेदीगंज ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय vidalaya दहिला के शिक्षक teacher हेमंत कुमार को एक शिक्षिका पर आपत्तिजनक व अशोभनीय टिप्पणी करने के आरोप में बीएसए BSA ने सस्पेंड कर दिया। त्रिवेदीगंज ब्लॉक के एक कंपोजिट विद्यालय की शिक्षिका ने शिकायत की थी कि दहिला के शिक्षक हेमंत कुमार ने उनके प्रति अशोभनीय और अभद्र टिप्पणी की है।इसका संज्ञान लेते हुए बीईओ BEO त्रिवेदीगंज को मामले की जांच सौंपी गई थी।

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों एवं अनुदेशको ने मिलकर योगी सरकार से लगाई गुहार? आखिर कब मानदेय बढ़ने की मिलेंगी खबर

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षिका पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर शिक्षक निलंबित

जांच के दौरान बिना हस्ताक्षर का एक पत्र भी प्राप्त हुआ, जिसमें शिक्षिका के खिलाफ अनुचित तरह की टिप्पणी किए जाने का उल्लेख था। जांच में पाया गया कि इस पत्र latter की सामग्री विभाग की छवि को धूमिल करने वाली है और शिक्षक teacher का आचरण मर्यादा के विपरीत है। रिपोर्ट Report के आधार पर ही बीएसए BSA संतोष देव पांडेय ने आरोपी शिक्षक teacher को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। निलंबन अवधि के दौरान हेमंत कुमार बीईओ BEO कार्यालय से संबद्ध रहेंगे।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```