शिक्षामित्र को उपस्थित दर्शाकर मानदेय दिलाने वाला शिक्षक निलंबित, पढ़िए पूरी खबर

शिक्षामित्र को उपस्थित दर्शाकर मानदेय दिलाने वाला शिक्षक निलंबित, पढ़िए पूरी खबर

बुलंदशहर: गुलावठी ब्लॉक क्षेत्र के गांव अकबरपुर झोझा के संविलियन विद्यालय vidyalaya में एक शिक्षक ने शिक्षामित्र को उपस्थित दर्शाकर करीब 6 माह का मानदेय निकलवा दिया। उसने शिक्षामित्र का एक मातृत्व अवकाश भी स्वीकृत कराने का प्रयास किया।बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA डाॅ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि संविलियन विद्यालय में तैनात शिक्षक आरिफ की शिकायत मिली थी।

शिकायतकर्ता मनोज ने बताया कि शिक्षक द्वारा शिक्षामित्र shikshamitra कौशल रानी की अनुपस्थिति को उपस्थिति दर्शाकर मानदेय mandey दिया जा रहा है। शिक्षक द्वारा उनकी रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज करा दी जाती है, जबकि वह स्कूल school कम आती हैं। इसके अलावा शिक्षक द्वारा शिक्षामित्र का मातृत्व अवकाश भी नियम विरुद्ध कराया जा रहा है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने शिकायत के आधार पर जांच कराई तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। बीईओ BEO गुलावठी ने अपनी जांच रिपोर्ट report में बताया कि शिक्षक teacher द्वारा उपस्थिति प्रपत्रों से छेड़छाड़ की गई है और इसमें अनुपस्थिति को उपस्थिति दिखाकर करीब 6 माह mahine का मानदेय अलग-अलग प्रकार से लिया गया है। डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद शिक्षक teacher आरिफ को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बीईओ BEO को मानदेय mandey की तत्काल रिकवरी लेखा विभाग से कराने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join