11 शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि, 14 शिक्षामित्रों का मानदेय काटा

By Jaswant Singh

Published on:

11 शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि, 14 शिक्षामित्रों का मानदेय काटा

इटावा: बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों vidalaya में कार्यरत शिक्षकों teacher व शिक्षामित्रों shikshamitro के बिना सूचना पर गैरहाजिर रहने पर कार्रवाई विभाग ने कार्रवाई की है। इससे पूर्व विभाग vibhag ने गैर हाजिर मिले शिक्षकों व शिक्षामित्रों shikshamitro से स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन स्पष्टीकरण न दिए जाने पर विभाग ने 11 शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है।

बीएसए राजेश कुमार ने बीईओ BEO के साथ 10 जुलाई को विभागीय विद्यालयों vidalaya का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान 25 शिक्षक और शिक्षामित्र विद्यालय से बिना बताए अनुपस्थित पाए गए थे। इन सभी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA डॉ. राजेश कुमार ने कारण बताओ नोटिस notice दिया था। शिक्षक अनुपस्थित रहने का सही स्पष्टीकरण नहीं दे पाए।

इसके बाद शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने लापरवाही बरतने वाले इन शिक्षकों teacher व शिक्षा मित्रों shikshamitro पर कार्रवाई की है। बीएसए BSA डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि गैरहाजिर मिले 11 शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। गैरहाजिर मिले 14 शिक्षामित्रों shikshamitro का एक दिन का मानदेय रोका गया है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```