शिक्षामित्रों के मानदेय में शीघ्र होगी वृद्धि, समस्याओं के समाधान का आश्वासन
चांदपुर: उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ shikshamitra sangh विकासखंड जलीलपुर की एक आवश्यक बैठक meeting बीआरसी सभागार में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय पाल सिंह ने की। बैठक में शिक्षामित्रों shikshamitro के मानदेय, स्थानांतरण प्रक्रिया और लंबित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।बीआरसी BRC सभागार में आयोजित बैठक meeting को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अजय पाल सिंह ने बताया कि 6 जनवरी 2026 को लखनऊ के विश्वेश्वरैया सभागार में आयोजित धन्यवाद सम्मान समारोह में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह Sandeep Singh ने शिक्षामित्रों को बेसिक शिक्षा basic shiksha की रीढ़ बताते हुए उनकी सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कार्यरत शिक्षामित्रों shikshamitro का मानदेय mandey आगामी एक-दो माह mahine में अनिवार्य रूप से बढ़ाया जाएगा।
जिलाध्यक्ष ने शिक्षामित्रों shikshamitro से हताश और निराश न होने की अपील करते हुए कहा कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने जानकारी information दी कि जनपद बिजनौर में कार्यरत सभी शिक्षामित्रों shikshamitro का दिसंबर माह का मानदेय तथा समर कैंप summer camp का भुगतान कर दिया गया है।स्थानांतरण प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए अजय पाल सिंह ने कहा कि यदि कोई शिक्षामित्र shikshamitra अपने वर्तमान विद्यालय vidyalaya में कार्यरत रहना चाहता है, तो विद्यालय में शिक्षामित्रों shikshamitro की संख्या का उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। साथ ही, जनपद के भीतर एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षामित्रों shikshamitro को आवश्यक दस्तावेजों document के साथ आवेदन करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी ब्लॉकों में कैंप cump लगाकर स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। किसी भी विभागीय समस्या के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश UP प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने कहा कि जिला कार्यकारिणी के निर्देशानुसार ब्लॉक के सभी शिक्षामित्रों shikshamitro ने अपने स्थानांतरण फॉर्म From भरकर जमा कर दिए हैं। जो शिक्षामित्र अभी तक फॉर्म जमा नहीं कर पाए हैं, वे स्वयं बीआरसी BRC कार्यालय पहुंचकर शीघ्र आवेदन जमा करें। बैठक में सुनिता चौहान, रीता चौधरी, सीमा, सीमा यादव, ओमपाल सिंह, हरिराज सिंह, योगेश कुमार, सोमदेव सिंह, सुनील कुमार, संजीव कुमार, दीपिका, पूनम, कविता, शालनी, राधा, प्रवेश कुमारी, महशर, उमेश कुमार, नीतू आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर सैकड़ों शिक्षामित्र उपस्थित रहे।