शिक्षामित्रों को लेकर आज के न्यूज़ पेपर में आई यह बड़ी खबर
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के मानदेय वृद्धि पर निर्णय बहुत जल्द लिया जाएगा

लखनऊ: विधान परिषद में शुक्रवार को सरकार ने आश्वासन दिया कि शिक्षामित्रों shikshamitro एवं अनुदेशकों anudeshako के मानदेय mandey वृद्धि के मामले में बहुत जल्द निर्णय किया जाएगा। इस बारे फैसला लेकर सरकार Government सदन को भी अवगत कराएगा।प्रश्नकाल के दौरान समाजवादी पार्टी SP के सदस्य आशुतोष सिन्हा Ashutosh Sinha ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि शिक्षामित्रों shikshamitro व अनुदेशकों anudeshak को शिक्षकों Teacher के बराबर या उनसे अधिक कार्य करने के बावजूद मात्र 10 हजार और 9 हजार मानदेय mandey दिया जाता है। बेहद कम मानदेय mandey होने के कारण उनके सामने तमाम प्रकार की समस्याएं हैं। हालत यह है कि आर्थिक तंगी के कारण अब तक 8 हजार से अधिक शिक्षामित्र shikshamitra मर चुके हैं।
नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि वर्ष 2017 में दोनों संवर्ग का मानदेय mandey 10 हजार एवं 9 हजार था जो अब तक वहीं अटका है। महंगाई चरम पर है और उनके ऊपर अतिरिक्त सरकारी कार्यों का भार भी कहीं अधिक हो चुका है। जवाब में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह Sandeep Singh ने कहा कि दोनों संवर्ग को बीते 5 सितम्बर को मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप कैशलेस इलाज की सुविधा जल्द ही मिलने लगेगी। साथ ही इनके मानदेय के मामले में भी सरकार बहुत जल्द निर्णय लेने जा रही है। इस बारे में निर्णय होते ही सरकार Government सदन को भी अवगत कराएगी।