11 शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि, 14 शिक्षामित्रों का मानदेय काटा,पढिए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

11 शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि, 14 शिक्षामित्रों का मानदेय काटा,पढिए सूचना

इटावा। बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व शिक्षामित्रों shikshamitro के बिना सूचना information पर गैरहाजिर रहने पर कार्रवाई विभाग ने कार्रवाई की है। इससे पूर्व विभाग vibhag ने गैर हाजिर मिले शिक्षकों व शिक्षामित्रों shikshamitro से स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन स्पष्टीकरण न दिए जाने पर विभाग ने 11 शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। 

14 शिक्षामित्रों shikshamitro का एक दिन का मानदेय राेका है।बीएसए BSA राजेश कुमार ने बीईओ BEO के साथ 10 जुलाई july को विभागीय विद्यालयों vidyalay का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान 25 शिक्षक और शिक्षामित्र विद्यालय से बिना बताए अनुपस्थित पाए गए थे। इन सभी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने कारण बताओ नोटिस notice दिया था। शिक्षक अनुपस्थित रहने का सही स्पष्टीकरण नहीं दे पाए।

ये भी पढ़ें 👉  UP News : इन छात्राओं को हर महीने ₹200 स्टाइपेंड देगी योगी सरकार, जानें पात्रता

इसके बाद शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने लापरवाही बरतने वाले इन शिक्षकों व शिक्षा मित्रों पर कार्रवाई की है। बीएसए डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि गैरहाजिर मिले 11 शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। गैरहाजिर मिले 14 शिक्षामित्रों का एक दिन का मानदेय रोका गया है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```