शिक्षामित्रों का किया जाए विनियमितिकरण, पढिए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

शिक्षामित्रों का किया जाए विनियमितिकरण, पढिए सूचना

महराजगंज: सोमवार को संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के प्रांतीय सह संयोजक संजय मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन डीएम DM कार्यालय में दिया। ज्ञापन में कहा गया कि समिति से किया गया समझौता अबतक नहीं पूरा किया गया, जिसे लेकर असंतोष है।ज्ञापन में कहा गया है कि मार्च march 2024 में संघर्ष संचालन समिति से सरकार government ने छह सूत्रीय मांग पूर्ण करने का आश्वासन दिया, लेकिन इसमें से सिर्फ एक को अब तक पूर्ण किया गया, बाकी पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। आईसीडीएस की मुख्य सेविका, अनुदेशक, शिक्षामित्रों shikshamitro का विनियमितीकरण नहीं किया गया।

बाल विकास के अंतर्गत 18 माह संविदा कार्य कराकर भी भुगतान नहीं दिया गया और न ही संविदा कर्मियों के वेतन vetan में बढ़ोतरी की गई। पुरानी पेंशन योजना न प्रभावी की गई न ही बीटीसी उर्दू शिक्षकों को भी इसका लाभ तय होने के बाद भी नहीं दिया जा रहा है।

परिषदीय स्कूलों के विलय प्रक्रिया प्रभावी कर दिया गया है, जिस का दोषारोपण शिक्षकों पर किया जा रहा। ऐसे में पुराने तय समझौते को पूरा करते हुए विलय प्रक्रिया रोकी जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में गौस आजम, राणा प्रताप सिंह, अजय तिवारी, राधेश्याम गुप्ता, सुनील वर्मा मौजूद रहे।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```