शिक्षामित्र से इस बात पर नाराज हुआ शिक्षक, जमकर हुई हाथापाई…बुलानी पड़ गई पुलिस

By Jaswant Singh

Published on:

शिक्षामित्र से इस बात पर नाराज हुआ शिक्षक, जमकर हुई हाथापाई…बुलानी पड़ गई पुलिस

आगरा, के फतेहाबाद के निबोहरा के क्षेत्र के एक कंपोजिट विद्यालय vidalaya में मंगलवार को उस समय हंगामा हो गया, जब शिक्षामित्र shikshamitra ने सहायक अध्यापक AT से छात्रों को पढ़ाने की बात कही। आरोप है कि इस पर नाराज होकर सहायक अध्यापक AT ने गालीगलौज करते हुए धक्का-मुक्की और हाथापाई की।शोर सुनकर ग्रामीण जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस police दोनों को थाने बुलाकर ले गई। प्रधान निहाल सिंह ने बताया कि सहायक अध्यापक AT अक्सर देरी से आते हैं।

पहले भी कई बार शिकायतें की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रभारी निरीक्षक निबोहरा ने बताया कि दोनों पक्ष थाने में हैं। घटना की जानकारी information ली जा रही है।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```