शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारी को जान मारने की धमकी से संगठन में रोष, पढ़िए पूरा मामला
अमरोहा शिक्षामित्र संघ shikshamitra sangh के पदाधिकारी के साथ अभद्रता व जान से मारने की धमकी देने से संगठन के पदाधिकारियों में रोष है। संगठन के पदाधिकारियों ने थाने पहुंचकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।उत्तर प्रदेश UP शिक्षामित्र संघ shikshamitra sangh के जिलाध्यक्ष सुधीर पोसवाल के नेतृत्व में शिक्षामित्र shikshamitra कोतवाली पहुंचे।
कहा कि मल्लवाली डगरौली निवासी शिक्षामित्र shikshamitra रमेश सिंह पड़ोसी गांव कालका वाली डगरौली के प्राथमिक विद्यालय vidalaya में शिक्षामित्र के पद पर तैनात हैं। बृहस्पतिवार सुबह करीब सात बजे शिक्षामित्र shikshamitra बाइक से विद्यालय जा रहे थे। कुछ दूरी पहले गांव के दबंग किस्म के लोगों ने रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने का प्रयास किया।
जान से मारने की धमकी दी।
एससी एक्ट के झूठे मुकदमे फंसाने की धमकी दी। स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। शुक्रवार को भी आरोपियों ने शिक्षामित्र shikshamitra के साथ अभद्रता की। शिक्षामित्र संघ पदाधिकारियों का कहना है कि अगर शीघ्र ही रिपोर्ट Report दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तार arrested नहीं किए गई तो उत्तर प्रदेश UP शिक्षामित्र संघ आंदोलन को बाध्य होगा। इस दौरान उपाध्यक्ष वरुण गुर्जर, इंचार्ज अध्यापक सुरेश चन्द्र, ब्लॉक अध्यक्ष गंगेश्वरी रामवीर सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप चौहान, ब्लॉक मंत्री जगत सिंह, भूदेव सिंह, शीशराम सिंह, भोपाल सिंह, पूरन सिंह, जयवर्धन सिंह, भूरे सिंह, मंगल सिंह चौहान रहे।