Shikshamitra salary : शिक्षामित्रों का समर कैंप का 6000 रुपये मानदेय नहीं मिला

Shikshamitra salary : शिक्षामित्रों का समर कैंप का 6000 रुपये मानदेय नहीं मिला

बिजनौर। उत्तर प्रदेश UP प्राथमिक शिक्षामित्र संघ बिजनौर की पालिका पार्क में रविवार को हुई बैठक meeting में प्रभारी पश्चिम उप्र सुचित मलिक ने कहा कि समरकैंप समाप्त हो काफी दिन बीत गए, लेकिन समर कैंप summer camp संचालित कराने वाले शिक्षामित्रों का अभी तक 6 हजार रुपये मानदेय का भुगतान नहीं हुआ।

जिलाध्यक्ष अजयपाल सिंह ने कहा कि शिक्षामित्रों shikshamitro का मानदेय जल्द उनके खातों account में भेजे, वरना आंदोलन किया जाएगा। बताया कि 25 जुलाई July को सभी शिक्षामित्र दोपहर 12 बजे जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय बिजनौर प्रांगण में एकत्रित होंगे।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join